Memorable Survivor Series Moments: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन काफी सालों से हो रहा है और यह कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। अब तक 37 संस्करण देखने को मिले हैं और इसमें फैंस को कई यादगार मोमेंट भी मिले हैं, जो फैंस के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना गए। इस आर्टिकल में हम Survivor Series के 5 मोमेंट्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूल पाएंगे।
5- WWE दिग्गज द अंडरटेकर का Survivor Series में रिटायरमेंट
WWE में द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में डेब्यू किया था लेकिन यह उतना यादगार पल नहीं था। हालांकि, 30 साल बाद जब उन्होंने Survivor Series 2020 में रिटायरमेंट लिया, तो यह फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा। टेकर ने अपने इतने लंबे रेसलिंग करियर में जबरदस्त उपलब्धि हासिल की थी और इसी कारण जब दिग्गज ने भावुक प्रोमो कट किया और रिटायरमेंट लिया, तो फैंस एकदम भावुक हो गए थे। आज भी उनके उस सैगमेंट की तारीफ होती है और इसी कारण यह यादगार पल है।
4- WWE Survivor Series में हुआ था द रॉक का डेब्यू
WWE दिग्गज द रॉक मौजूदा समय में हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं। वो इसके पहले WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक रहे थे। वो अभी भी WWE से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस साल WrestleMania में मैच भी लड़ा था। द रॉक का डेब्यू काफी यादगार साबित हुआ था। उन्होंने रॉकी मैविया नाम से Survivor Series 1996 में कदम रखा था और जब सभी एलिमिनेट हो गए थे, तो अपनी टीम को अंत में जीत दिलाई थी। इसी कारण ग्रेट वन का यह डेब्यू खास बन पाया।
3- WWE Survivor Series 2012 में शील्ड का ऐतिहासिक डेब्यू
WWE में जब भी इतिहास के सबसे बड़े फैक्शन की बात की जाएगी, तो इसमें द शील्ड का नाम जरूर आएगा। बता दें कि शील्ड में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ (अब जॉन मोक्सली) थे। यह ग्रुप आगे जाकर काफी बड़ा प्रभाव छोड़ने में सफल रहा और मौजूदा समय में तीनों ही रेसलिंग जगत के कुछ बड़े नामों में से हैं। द शील्ड ने Survivor Series 2012 में डेब्यू किया था और उन्होंने मेन इवेंट में आकर बवाल मचाया और अंत में सीएम पंक को इसी के चलते रायबैक & जॉन सीना पर WWE टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत मिली।
2- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर को आसानी से हरा देना
गोल्डबर्ग ने 2004 में WWE को अलविदा कह दिया था और वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर हो गए थे। उनका सीधा 2016 में रिटर्न देखने को मिला। Survivor Series 2016 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर से देखने को मिला। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। ब्रॉक जैसे डॉमिनेंट स्टार को गोल्डबर्ग ने दो स्पीयर और एक जैकहैमर की मदद से हरा दिया था। यह फैंस के लिए एक हैरान करने वाला पल था। इसी कारण सभी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।
1- WWE में सालों बाद सीएम पंक की वापसी
सीएम पंक ने 2014 में WWE को अलविदा कह दिया था और उनके रिश्ते कंपनी के साथ बेहद खराब हो गए थे। इसी वजह से उनकी वापसी के कोई चांस नहीं लग रहे थे। बाद में पंक ने 2021 में AEW डेब्यू किया लेकिन यहां कुछ विवादों के चलते उन्हें 2023 के मध्य में रिलीज कर दिया गया। ऐसा लग रहा कि पंक का रेसलिंग खत्म अब खत्म हो गया है। हालांकि, Survivor Series 2023 द्वारा उनकी WWE में वापसी देखने को मिली। इस चीज ने फैंस को बेहद खुश कर दिया था और यह इतिहास के सबसे यादगार Survivor Series मोमेंट्स में से एक माना जा सकता है।