WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series: WarGames 2023) है। यह इस साल मेन रोस्टर में होने वाला आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट भी है और कंपनी ने इस शो के लिए जबरदस्त बुकिंग भी है। फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है। Survivor Series: WarGames में पिछले साल की तरह इस बार भी WarGames मैच देखने को मिलने वाले हैं। WWE ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 5 जबरदस्त मैचों का ऐलान भी कर दिया है। इन 5 में से दो चैंपियशिप और एक मेंस और विमेंस WarGames मैच का ऐलान किया गया है।आईसी चैंपियन गुंथर और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली अपने टाइटल को सिंगल्स मैच में डिफेंड करने वाले हैं। एक तरफ जहां रिंग जनरल को द मिज़ को चैलेंज करेंगे और दूसरी तरफ ज़ोई स्टार्क के रूप में रिया रिप्ली के सामने मुश्किल चुनौती होने वाली है। इन दोनों चैंपियनशिप मैचों के अलावा जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर vs कोडी रोड्स, जे उसो, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन मेंस WarGames मैच में आमने-सामने होने वाले हैं। इस खतरनाक मुकाबले में कोई लिमिट नहीं होने वाली है और इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि यह कट्टर दुश्मन एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए बवाल मचा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस मैच के जरिए एक बार फिर रैंडी ऑर्टन की वापसी होने वाली है और वो टीम कोडी रोड्स का हिस्सा होने वाले हैं। फैंस लंबे से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और Survivor Series में आखिरकार उनका इंतजार खत्म होगा।विमेंस WarGames मैच में बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी vs डैमेज कंटोल का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। कार्लिटो और सैंटोस इस्कोबार भी सिंगल्स मैच में एक दूसरे का सामना करने वाले थे, लेकिन कार्लिटो के चोटिल होने के कारण कंपनी को इस मैच में बदलाव करना पड़ा। अब ड्रैगन ली का सामना सैंटोस इस्कोबार से होगा। आइए Survivor Series: WarGames 2023 मैचकार्ड पर नज़र डालते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Survivor Series WarGames 2023 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया है?1) गुंथर (चैंपियन) vs द मिज़ - आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2) रिया रिप्ली (चैंपियन) vs ज़ोई स्टार्क - WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच3) सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन vs द जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और जेडी मैकडॉना) और ड्रू मैकइंटायर - मेंस WarGames मैच4) बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी vs डैमेज कंट्रोल (बेली, ओस्का, कायरी सेन और इयो स्काई) - विमेंस WarGames मैच5) ड्रैगन ली vs सैंटोस इस्कोबार - नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच View this post on Instagram Instagram Post