WWE Survivor Series: WarGames 2023 - 2 अच्छी चीज़ें जो सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Survivor Series: WarGames 2023 इवेंट फैंस को पसंद आया
WWE Survivor Series: WarGames 2023 इवेंट फैंस को पसंद आया

Survivor Series WarGames 2023: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कंपनी ने 5 मैच बुक किए और इसमें से 2 WarGames मुकाबले रहे, जो उम्मीद से ज्यादा बेहतर साबित हुए। कुछ रिटर्न्स ने फैंस को चौंका दिया।

Ad

Survivor Series WarGames 2023 इवेंट में कई ऐसी चीज़ें थी, जिनसे फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आए। इसके अलावा कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series WarGames 2023 इवेंट की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करेंगे।

1- WWE Survivor Series WarGames 2023 की अच्छी बात: CM Punk की चौंकाने वाली वापसी

Ad

सीएम पंक ने आखिर WWE में वापसी की है। वो मेन इवेंट मैच के बाद आए और फैंस यह देखकर चौंक गए। पंक ने 9 साल बाद WWE ने वापसी की है। अच्छी बात यह रही कि कंपनी द्वारा इसे बहुत शानदार तरह से सरप्राइज रखा गया।

कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पंक की वापसी के चांस नहीं हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद सीएम पंक का दोबारा WWE में नज़र आना जबरदस्त चीज़ रही। उनकी वापसी से Survivor Series WarGames 2023 हमेशा के लिए यादगार बन गया है।

1- बुरी बात: रिया रिप्ली vs ज़ोई स्टार्क WWE विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच

Ad

रिया रिप्ली और ज़ोई स्टार्क के मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे। स्टार्क ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद लगातार साबित किया है कि वो विमेंस डिवीजन के टॉप पर जाना डिजर्व करती हैं। उन्हें आखिर रिया रिप्ली के खिलाफ बड़े इवेंट में मैच मिल गया है। इस मैच में कई बोच हुए।

रिया रिप्ली और ज़ोई स्टार्क दोनों काफी अच्छी रेसलर हैं लेकिन उनके बीच तालमेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई। मैच की क्वालिटी उम्मीद के अनुसार नहीं रही। अंत में रिया रिप्ली ने अपने फिनिशर के द्वारा स्टार्क के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ा।

2- अच्छी बात: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की वापसी

Ad

रैंडी ऑर्टन की वापसी का ऐलान WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल गया था। जिस तरह से दिग्गज ने WarGames मैच के दौरान अंतिम मोमेंट्स पर एंट्री की, फैंस का उत्साह इससे दोगुना हो गया। वो पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छे शेप में नज़र आ रहे थे।

रैंडी ऑर्टन के आने से बेबीफेस टीम को बहुत फायदा मिला। उन्होंने जजमेंट डे के डॉमिनेशन को खत्म किया। उनका जेडी मैकडॉन को लगाया गया RKO सालों तक याद रहने वाला है। अंत में उन्होंने कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो के साथ अपनी इस शानदार जीत को सेलिब्रेट किया।

2- बुरी बात: WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट विजेता डेमियन प्रीस्ट का पिन होना

Ad

मेंस WarGames मैच में जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर ने मिलकर काफी शानदार काम किया। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट, जेडी मैकडॉना, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने फैक्शन की ओर से प्रभावित किया। प्रीस्ट मौजूदा टैग टीम चैंपियन हैं।

उनके पास Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी है और वो फ्यूचर के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसी के चलते उन्हें पिन होने के लिए बुक करना एक निराशाजनक चीज़ रही। WWE इस मैच में जेडी मैकडॉना या डॉमिनिक मिस्टीरियो में से किसी एक को पिन लेने के लिए बुक कर सकता था। प्रीस्ट को कमजोर दिखाने का फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications