टोक्यो (जापान) में हुए WWE लाइव इवेंट का रैसलिंग फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि ट्रिपल एच ने भी रिंग में उतर इस शो में चार चाँद लगाए। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई और ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले की टीम को मात दी है।सूमो हॉल में आयोजित हुए इस इवेंट में कई बेहतरीन मुक़ाबले लड़े गए और यहाँ देख सकते हैं इस शो में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स।यह भी पढ़ें: AEW Fyter Fest रिजल्ट्स, कोडी रोड्स पर पूर्व WWE सुपरस्टार ने किया चेयर से हमलाटोक्यो में हुई WWE लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स:-ट्रिपल थ्रेट रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच ने असुका और एलेक्सा ब्लिस को हराते हुए अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड किया।The Goddess. #WWETokyo @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/qL5Cc2UNpY— ᴅɪᴇɢᴏ (@diegp77) June 29, 2019-ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन की टीम ने पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस जैक रायडर-कर्ट हॉकिंस को हराया।-जैक रायडर, कर्ट हॉकिंस पर जीत के बाद गैलोज़ और एंडरसन को द रिवाइवल के खिलाफ रॉ टैग टीम टाइटल शॉट भी मिला, परंतु एक अच्छे मैच के बाद चैंपियंस ने सफल रूप से अपना टाइटल डिफेंड किया है।2019-6-29 #WWETokyo Day 2, Match 4 Aftermath:Triple H and Nakamura Shinsuke celebrate with the crowd. #wwe_jp @WWEJapan pic.twitter.com/ASjYGTn7Lm— DaMo (@damoisdamo) June 29, 2019-ट्रिपल एच और शिंस्के नाकामुरा एक टीम बनाकर रिंग में उतरे, जिनका सामना समोआ जो, रॉबर्ट रूड की टीम से हुआ। नाकामुरा ने रॉबर्ट रूड को अपना सिग्नेचर मूव किनशासा देकर अपनी टीम को जीत दिलाई।-द कबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) ने एक नॉन-टाइटल मैच में द आइकॉनिक्स को हराया।.@KingRicochet has a message for #WWETokyo. pic.twitter.com/1OFaaicKNR— WWE (@WWE) June 29, 2019-रिकोशे ने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में सिजेरो को हराया।-मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस और और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की टीम को हार का स्वाद चखाया।Day 2 more of #WWEtokyo The Phenomenal #AjStyles Credit to @damoisdamo for capturing theses awesome moments! pic.twitter.com/QELJ52AnLV— Team AJ Styles (@KingStylesClash) June 29, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं