ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ? रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने मॉन्ट्रियाल एक क्राउड को एक इमोशनल स्पीच दी। रॉलिंस ने कहा कि सभी लोग व्यस्त शैड्यूल की वजह से अपने परिवार को मिस कर रहे थे। अब सभी सुपरस्टार्स वापिस आ गए हैं और उन्होंने क्राउड के एक परिवार की तरह बताया और सभी का शुक्रिया अदा किया। रॉलिंस की वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
समोआ जो ने रोमन रेंस का मज़ाक उड़ाया
Greatest Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस के साथ स्टील केज मैच में हुआ। लैसनर और रोमन रेंस ने मैच में पूरा दमखम लगाया। द बिग डॉग ने लैसनर ने रिंग के अंदर से स्पीयर दी और केज एक साइड से टूटकर गिर गया। इसके बाद रोमन रेंस का पैर पहले टिक गया, लेकिन रैफरी ने ब्रॉक लैसनर को विजेता घोषित कर दिया। मैच खत्म होने के बाद समोआ जो ने एक वीडियो प्रोमो करते हुए रोमन रेंस का मजाक उड़ाया। वीडियो में समोआ जो ने कहा, "ओह रोमन रेंस। एक बार के लिए तो मुझे लगा था कि तुम जीत जाओगे। तुमने दुनिया को लगभग साबित कर ही दिया था कि तुम चुनौतियों को पार करते हुए विनर बनोगे। मुझे लग रहा था कि मैं बैकलैश पीपीवी में तुम्हें हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। लेकिन तुम बुरी तरह से फेल रहे। तुमने एक बार फिर से अपना वादा तोड़ दिया। तुमने जो वादा तोड़ा है, बैकलैश में तुम्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
WWE के 4 रिकॉर्ड्स जो कभी और किसी के द्वारा भी नहीं तोड़े जा सकते अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक:
डैडमैन WWE के सबसे महान रैसलर हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। टेकर ने अपने 21 रैसलमेनिया मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। उनकी स्ट्रीक को ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा था। टेकर की 21 लगातार मेनिया जीत को तोड़ पाना तो दूर की बात है, कोई इसके आसपास भी पहुंच जाए तो बड़ी हैरानी वाली बात होगी। 54 साल की उम्र में WWE चैंपियनशिप जीतना: विंस मैकमैहन WWE के मालिक हैं और वो जब, जिसे चाहें चैंपियन बना सकते हैं। उन्होंने 54 साल की उम्र में खुद को चैंपियन बना दिया था। वो WWE टाइटल हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज रैसलर बने। कंपनी को नए रैसलरों में ही भविष्य नजर आता है। ऐसे में कोई बूढ़ा रैसलर चैंपियन बने, ऐसा हो पाना मुश्किल है। 10 साल की उम्र में टैग टीम चैंपियन बनना: रैसलमेनिया 34 के टैग टीम मैच के दौरान ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरानी में पड़ गया। स्ट्रोमैन ने क्राउड के बीच जाकर 10 साल के निकोलस को अपना पार्टनर बनाया और उनके साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। जिस उम्र में बच्चों को सही गलत का अंदाजा नहीं होता, उस उम्र में निकलस ने अपना रैसलमेनिया मोमेंट हासिल कर लिया था। बाद में पता चला कि वो WWE के रैफरी के बेटे हैं। ब्रूनो सैमार्टिनो का 2,803 दिन तक चैंपियन रहना: WWE लैजेंड ब्रूनो सैमार्टिनो का हाल ही में निधन हुआ था। उन्होंने बहुत कामयाबी हासिल की और 2 बार WWE चैंपियन रहे। उनकी टाइटल रेन 2,803 दिनों तक रही। अब ये रिकॉर्ड टूट ही नहीं सकता।
WWE SmackDown प्रीव्यू: 1 मई, 2018
WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड कनाडा के मॉन्ट्रियाल में होगा। ये बैकलैश पीपीवी से पहले होने वाला आखिरी स्मैकडाउन लाइव एपिसोड होगा। शो के दौरान काफी सारी चीज़ें ऐसी हो सकती हैं, जिसकी वजह से बैकलैश मजेदार बन सकता है। WWE ने स्मैकडाउन लाइव के लिए सैगमेंट्स का एलान कर दिया है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान हुए मैचों की वजह से शो पर काफी बवाल हो सकता है। रैसलमेनिया 34 से पहले एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी जारी है। बैकलैश में इन दोनों सुपरस्टार्स का चैंपियनशिप मैच होना है।
ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हारने के बाद Raw में रोमन रेंस ने क्या किया?
रॉ की शुरूआत आज रोमन रेंस ने की। रोमन रेंस जैसे ही रिंग में आए फैंस ने उन्हें बोलने नहीं दिया। लगातार क्राउड उन्हें बू कर रहा था। खैर जेैसे तैसे उन्होंने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि,"आप सभी ने फुटेज देखा उसमें क्या हुआ आपको पता है। आप लोगों ने रैफरी का ट्वीट भी देखा तो आप समझ सकते है कि क्या हुआ होगा। मैंने वादा किया था कि मैं यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। तो मैं हूं। टाइटल मेरे पास नहीं है लेकिन जो मैच हुआ उस हिसाब से मेरे पास ही होना चाहिए।"
रोमन रेंस का फैंस द्वारा भद्दा मजाक बनाने और धमाकेदार मेन इवेंट के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं