साल 1985 में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने रेसलमेनिया (Wrestlemania) नाम के इवेंट पर दांव खेला था, और यही Wrestlemania आज खेलों की दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर होने वाले इवेंट्स में से एक बन चुका है। Wrestlemania को शुरू हुए साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय बीत चुका है।
नए साल शुरू होते रहे, WWE में नए बदलाव होते रहे लेकिन Wrestlemania आज भी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप शोज़ में से एक है। इसी बीच साल 2015 में Wrestlemania 31 का समय आया, जिसमें कई ऐतिहासिक मुकाबले होने वाले थे। प्री शो की शुरुआत फेटल-4-वे मैच में टायसन किड (Tyson Kidd) और सिजेरो (Cesaro) की टैग टीम चैंपियनशिप जीत के साथ हुई थी।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 31 हाइलाइट्स: रोमन रेंस को किया गया था बुरी तरह लहूलुहान
वहीं प्री शो के दूसरे मुकाबले में 30-मैन आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल लड़ा गया, जिसके अंत में बिग शो (Big Show) ने डेमियन मिज़डो (Damien Mizdow) को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा मेन शो में कई एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे गए। इसलिए इस आर्टिकल में डालते हैं नजर Wrestlemania 31 की टॉप हाइलाइट्स पर।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं
#WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच
WWE Wrestlemania 31 में वेड बैरेट को लैडर मैच में डेनियल ब्रायन, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर, आर-ट्रुथ, ल्यूक हार्पर और स्टारडस्ट के खिलाफ अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड करना था। एक आम लैडर मैच की तरह इस मुकाबले में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जहां सुपरस्टार्स एक-दूसरे की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे।
सभी सुपरस्टार्स एक-एक कर लैडर पर चढ़कर हवा में लटकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट को उतारने की कोशिश में थे, लेकिन कोई सफल नहीं हो पाया। मगर अंत में ब्रायन ने सभी को मात देते हुए WWE में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ब्रायन उसके बाद कभी अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने हैं।
विजेता: डेनियल ब्रायन पहली बार बने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे लंबे मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#रैंडी ऑर्टन vs सैथ रॉलिंस
विजेता: रैंडी ऑर्टन
#ट्रिपल एच vs स्टिंग - नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच
विजेता: ट्रिपल एच
#एजे ली-पेज vs द बैला ट्विन्स - टैग टीम मैच
विजेता: एजे ली और पेज
#जॉन सीना vs रुसेव - WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
विजेता: जॉन सीना बने नए WWE यूएस चैंपियन
#अंडरटेकर vs ब्रे वायट
विजेता: अंडरटेकर
#रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर - WWE चैंपियनशिप (सैथ रॉलिंस ने कैशइन किया)
विजेता: सैथ रॉलिंस WWE Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर बने नए WWE चैंपियन