WWE के इतिहास में ऐसे कई लम्हे देखे गए हैं, जिन्हें देख लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए थे। फिर चाहे हम रेसलमेनिया (Wrestlemania) 30 में द अंडरटेकर (The Undertaker) की स्ट्रीक टूटने की बात करें या कर्टेन कॉल जैसी घटना की।
साल 2018 में Wrestlemania 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के साथ भी ऐसी ही घटना घटी, जिसे वो भी कभी नहीं भुला पाएंगे और लोग भी हमेशा याद रखेंगे। शो में एक 10 साल के बच्चे ने स्ट्रोमैन के साथ मिलकर रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनसे Wrestlemania में रोमन रेंस का मैच कभी नहीं हुआ
उस समय द मॉन्स्टर अमंग मेन को अपने लिए टैग टीम पार्टनर ढूंढते-ढूंढते कई हफ्ते बीत चुके थे। Wrestlemania 34 में वो सिजेरो और शेमस को WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले थे। शो के दिन तक भी उन्हें कोई पार्टनर नहीं मिला था, इसलिए उन्होंने बीच रिंग में खड़े होकर कहा कि वो क्राउड में से अपना टैग टीम पार्टनर चुनेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेहतरीन मैच
10 साल के बच्चे के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Wrestlemania 34 में जीती WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप
उन्होंने क्राउड से एक 10 वर्षीय बच्चे का नाम चुनाव किया, जिसने अपना नाम निकोलस बताया। मैच में शुरू से लेकर अंत तक निकोलस ने केवल एक बार रिंग के अंदर केवल एक बार कदम रखा, वो भी जब कुछ सेकंड के लिए उन्हें स्ट्रोमैन ने टैग दिया था।
10 वर्षीय बच्चे को सिजेरो के सामने खड़ा देख क्राउड जबरदस्त तरीके से निकोलस को चीयर कर रहा था। लेकिन इससे पहले कोई एक्शन देखने को मिलता, तभी निकोलस ने स्ट्रोमैन को वापस टैग दे दिया। अंत में द मॉन्स्टर अमंग मेन ने सिजेरो को पावरस्लैम लगाने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की।
इसी के साथ निकोलस WWE इतिहास में कोई चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा स्टार बने, ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना असंभव सा प्रतीत होता है। आपको ये भी बता दें कि निकोलस कोई आम बच्चे नहीं हैं।
वो WWE रेफरी जॉन कोन के बेटे हैं। निकोलस के स्कूल और WWE के व्यस्त शेड्यूल के कारण स्ट्रोमैन और निकोलस को अगले ही दिन Raw टैग टीम टाइटल्स को त्यागना पड़ा, लेकिन उनकी इस चैंपियनशिप जीत को Wrestlemania इतिहास में एक खास लम्हे के रूप में याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मेन इवेंट्स
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।