हाल ही में सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में लैसनर ने स्ट्रोमैन को एक के बाद एक कई F-5 दिए और आखिर में 5वें F-5 की बदौलत उन्होंने यह मुकाबला जीत लिया।
लैसनर की इस जीत से कई फैंस नाखुश नज़र आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का गुस्सा निकाला कि आखिर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन क्यों बने। लैसनर के भविष्य में UFC में डेनियल कॉर्मियर से मुकाबले की अफवाह को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि वह रैसलमेनिया 35 तक यूनिवर्सल टाइटल अपने पास रखेंगे।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर किस सुपरस्टार से मुकाबला करते नज़र आएंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 संभावित सुपरस्टार्स पर जो रैसलमेनिया 35 में लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं।
ऑनरेबल मेंशन: जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना क्राउन ज्वेल इवेंट से आखिरी समय में हट गए थे। उनकी जगह कंपनी ने बॉबी लैश्ले को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह दी थी। फिलहाल जॉन सीना 17वें वर्ल्ड टाइटल का इंतजार कर रहे हैं जो कि WWE में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
WWE में अभी तक सीना और रिक फ्लेयर दोनों ही सुपरस्टार्स 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में सीना को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 1 बार चैंपियन बनने की और जरूरत है। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 जॉन सीना के लिए सबसे अच्छी जगह और ब्रॉक लैसनर उनके लिए सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर कंपनी के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में अगर इनका मुकाबला हुआ तो फैंस के लिए यह एक शानदार पल होगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने इस साल WWE में वापसी की। उनकी वापसी पर ऐसा लगा जैसे WWE उनकी शानदार बुकिंग करने वाला है और उन्हें कई बड़े मुकाबलों का उन्हें हिस्सा बनाएगा। लेकिन हमारे ख्याल से अभी तक WWE ने उनके लिए कुछ खास बुकिंग नहीं की है।
हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल में हुए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ऐसी खबरे आ रही हैं कि पूर्व इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियन चोटिल हैं, बावजूद इसके वह लगातार काम कर रहे हैं। हमारे ख्याल से यह बॉबी लैश्ले के लिए अच्छी बात नहीं है।
रैसलमेनिया 35 में लैसनर के लिए बॉबी लैश्ले शानदार प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। लैश्ले कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनका WWE में वापसी का एक कारण ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करना भी है। हालांकि अभी तक वह लैसनर के साथ मुकाबले के लिए बुक नहीं किए जा सके हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
कंपनी में इस समय अगर फुल टाइमर के रूप में कोई सबसे बड़ा सुपरस्टार है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। हाल ही में क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन की एक बार फिर हार हुई। ब्रॉन स्ट्रोमैन की इस हार ने एक बार फिर WWE की बुकिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए कई बार मुकाबलों में शामिल हुए हैं लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्राउन ज्वेल में लैसनर के खिलाफ उनकी एकतरफा हार ने कहीं ना कहीं रोस्टर पर उन्हें कमजोर किया है।
डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक लैसनर अभी WWE में दो पीपीवी का हिस्सा बनेंगे जिसमें एक सर्वाइवर सीरीज में उनका मुकाबला बुक हो चुका है। इसके अलावा उनका दूसरा मुकाबला रैसलमेनिया 35 में हो सकता हैं। हमारे ख्याल से यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि रैसलमेनिया 35 में ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने जब से मेन रोस्टर में एंट्री की है तब से वह काफी शानदार नज़र आ रहे हैं। WWE जिस तरह से उनकी बुकिंग कर रहा है उससे एक बात तो साफ है कि भविष्य में ड्रू मैकइंटायर बड़े स्टार के रूप में नज़र आने वाले हैं।
ड्रू मैकइंटायर वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में शामिल हैं और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर और स्ट्रोमैन के बीच लंबे समय से मुकाबले की अफवाह चल रही है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर ड्रू मैकइंटायर ना केवल कंपनी में टॉप स्थान पर आ जाएंगे बल्कि उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ भी मुकाबला करने का मौका मिल सकता है। हमारे ख्याल से अगर रैसलमेनिया 35 में फैंस को ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिले तो उन्हें इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है।
द रॉक
ड्वेन द रॉक जॉनसन WWE के सभी समय के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हैं। पिछले काफी समय से द रॉक के WWE में वापसी करने की अफवाहें चल रही हैं। अफवाहों के मुताबकि द रॉक रैसलमेनिया 35 में एक मुकाबले में नज़र आ सकते हैं। साथ ही उनके 30 मैन रॉयल रंबल मैच जीतने की अफवाहें चल रही है।
शुरूआत में द रॉक के रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 35 में मुकाबले की अफवाहें चल रही थी लेकिन रोमन रेंस की घातक बीमारी के चलते अब इस मुकाबले की संभावना खत्म हो गई है।
रोमन रेंस के जाने के बाद फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि द रॉक रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करें। हमारे ख्याल से जब दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स द रॉक और ब्रॉक लैसनर एक मुकाबले में शामिल होंगे तो फैंस के लिए यह सबसे बड़ा ड्रीम मुकाबला होगा।
बतिस्ता
WWE के एक और सबसे बड़े सुपरस्टार बतिस्ता अपने कई इंटरव्यू में इस बात की जिक्र कर चुके हैं कि वह एक बार WWE में वापसी करना चाहते हैं। हॉलीवुड में अपार सफलता हासिल करने वाले बतिस्ता हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में नज़र आए थे जहां वह एवोल्यूशन का हिस्सा थे।
इस दौरान उनके और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी गहमागहमी देखने को मिले जिससे उनके और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया 35 में मुकाबले की अफवाहे उड़नी शुरू हो गई हैं। हालांकि हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में ट्रिपल एच को चोट का सामना करना पड़ा है। इस चोट के कारण ट्रिपल एच को सर्जरी से गुजरना होगा।
ऐसे में उनके रैसलमेनिया 35 में मुकाबले में शामिल होने की संभावना थोड़ी कम नज़र आ रही है। हालांकि ब्रॉक लैसनर उनके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं। हमारे ख्याल से कंपनी को रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियन के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम बतिस्ता के बीच मुकाबला बुक करना चाहिए।
लेखक: संजय दत्ता, अनुवादक: अंकित कुमार