लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबलाWWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ऐज ने 9 साल बाद रॉयल रंबल 2020 से कंपनी में वापसी की थी। इस वापसी के बाद से वह रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में शामिल हो गए। कई हफ्तों तक चली इनकी दुश्मनी के बाद अब फैंस को रेसलमेनिया 36 में इनके बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गयाआपको बता दें कि यह एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। फैंस काफी समय से ऐज की वापसी और उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होते हुए देखना चाहते थे। इस मुकाबले में जीत किसी भी सुपरस्टार्स की क्यों न हो लेकिन फैंस एक ऐतिहासिक मैच के गवाह बनने जा रहे हैं।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रेसलमेनिया 36 में ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन के मुकाबले के खत्म होने के 3 संभावित तरीकों पर।#3 ऐज की साफ जीतकिसकी होगी जीत ?रॉयल रंबल में ऐज ने भले ही धमाकेदार शुरूआत की थी लेकिन वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे। हालांकि रैंडी के साथ उनकी दुश्मनी जरूर शुरू हो गई थी। इतने सालों बाद जब ऐज कंपनी में वापसी चुके हैं तो WWE चाहेगी की उन्हें रेसलमेनिया पीपीवी में जीत के लिए बुक करे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएहमारे ख्याल से इस मुकाबले में ऐज की साफ जीत होने की पूरी संभावना है। उनकी फिटनेस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह रैंडी को जबरदस्त टक्कर देने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं