WWE WrestleMania 36 में सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस के मैच को खत्म करने के 3 संभावित तरीके

सैथ रॉलिंस बनाम केविन ओवेंस
सैथ रॉलिंस बनाम केविन ओवेंस

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ऐसे में फैंस में इस पीपीवी को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। शो में 10 या 12 नहीं बल्कि 14 मुकाबले बुक किए जा चुके हैं। इनमें से एक मुकाबला सैथ रॉलिंस बनाम केविन ओवेंस के बीच देखने को मिलेगा।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 36: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस बनाम सैथ रॉलिंस के बीच भले ही नॉन टाइटल मुकाबला बुक किया गया है लेकिन यह मैच काफी धमाकेदार होने वाला है। कंपनी ने जिस अंदाज में इस मैच की बुकिंग की है उससे इस मुकाबले का शानदार होना निश्चित है।

इस मैच में जीत किसकी होगी यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फिर भी आइए एक नज़र डालते हैं इस मुकाबले के खत्म होने के 3 संभावित तरीकों पर।

#3 सैथ रॉलिंस को पिन कर जीत हासिल करें केविन ओवेंस

एक शानदार मुकाबला
एक शानदार मुकाबला

केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस दोनों ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रिंग में एक धमाकेदार मुकाबला देने के लिए जाने जाते हैं। दोनों सुपरस्टार्स के रेसलमेनिया रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो ओवेंस के मुकाबले सैथ रॉलिंस कहीं ज्यादा आगे हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है

ऐसे में कंपनी केविन ओवेंस को बिग पुश देने के रूप में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के लिए बुक कर सकती है। फैंस को इस बात से बिल्कुल हैरान नहीं होना चाहिए अगर केविन ओवेंस पिन करके सैथ के खिलाफ जीत हासिल कर लेते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 सैथ रॉलिंस की जीत

क्या रेसलमेनिया में एक बार फिर जीत हासिल करेंगे सैथ ?
क्या रेसलमेनिया में एक बार फिर जीत हासिल करेंगे सैथ ?

रेसलमेनिया 36 में वैसे तो फैंस केविन ओवेंस को ही जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन WWE अक्सर फैंस को हैरान करने वाली चीज़ें करता आया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की

रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस भी पिछले काफी समय से एक बड़ी जीत की तलाश में हैं ऐसे में सैथ रॉलिंस की साफ जीत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

youtube-cover
Ad

#1 किसी सुपरस्टार के दखल से सैथ रॉलिंस की जीत

क्या सैथ की मदद के लिए कोई सुपरस्टार रिंग में दखल देगा ?
क्या सैथ की मदद के लिए कोई सुपरस्टार रिंग में दखल देगा ?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक AOP के रेजर ने हाल ही में एक सर्जरी करवाई है जिसकी बाद वह रिंग से कुछ समय के लिए दूर रहेंगे। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि रेजर के साथी अकम को भी कंपनी कुछ समय से लिए यूज नहीं करेगी।

Ad

ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके

हालांकि रेसलमेनिया 36 में कंपनी के पास मौका होगा कि वह अकम को सैथ रॉलिंस की मदद के लिए रिंग में वापसी करा सकती है। अकम की वापसी से निश्चित रूप से केविन ओवेंस को हार का सामना करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications