WWE द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस बार का रेसलमेनिया 36 कोरोना वायरस की वजह बहुत ज्यादा अलग होने वाला है। इस बार यह पीपीवी दो दिन तक चलेगा। इस पीपीवी के अंदर इस बार कोई भी लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होगी। इसके साथ ही इस पीपीवी के अंदर फैंस को रोमन बनाम गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच भी देखने को मिलेगा।रेसलमेनिया 35 फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया था। इस पीपीवी में फैंस को बहुत से अच्छे मैच देखने को मिले थे और इसके साथ इस शो के अंदर पहला विमेंस मेन इवेंट मैच भी देखने को मिला था। कंपनी की हर बार यह कोशिश करती है कि उनका शो फैंस को पसंद आए और इसके लिए वह अपने पीपीवी में कई शानदार मैच भी बुक करती है।यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो WWE और विंस मैकमैहन को इस बार रेसलमेनिया 36 में किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए।#5 गोल्डबर्ग WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करें@Goldberg wanted to thank you again for snapping a few pics for some big time fans. @WWE this is the man that brought our family back to wrestling. Wanted to say thanks to your family for sharing you yesterday with all the people that really believe in you. pic.twitter.com/m42ffjxEl6— Roy Garcia III (@RoyGarciaIII) March 8, 2020यह बात सभी रेसलिंग फैंस अच्छे से जानते है कि अगर गोल्डबर्ग रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड कर लेते हैं तो आने वाले स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में वह बहुत कम दिखाई देंगे क्योंकि वह एक पार्ट-टाइमर रेसलर हैं।यह भी पढ़ें: 5 बार जब रेसलर्स किसी बड़े पीपीवी में अपनी बीमारी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएं रोमन रेंस ने अपने रेसलिंग करियर में द बीस्ट, जॉन सीना और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराया है। इस वजह वह अगर रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हरा दे तो वह कंपनी के सबसे सुपरस्टार बन जायेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं