रेसलमेनिया अपने आप में ऐतिहासिक था क्योंकि ये पहली बार था जब कंपनी का सबसे बड़ा शो बिना फैंस के एक खाली एरीना से और खासकर उनके परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित हो रहा था। इस शो के दौरान कई रेसलर्स चैंपियन बने जबकि कई अन्य की कहानियाँ खत्म हुईं और उनके करियर बने। इस शो के दौरान कई ऐसे पल भी थे जहाँ फैंस इस बात को नहीं समझ पा रहे थे कि वो किस रेसलर की तारीफ करें क्योंकि दोनों ही बेहद अच्छा काम कर रहे थे। इसमें द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का काम हो या ब्रे वायट और जॉन सीना का काम दोनों ही अपने काम में महारथ रखते हैं और इन्होंने वो साबित भी किया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
फैंस अब भी उस शो को लेकर उत्साहित हैं और इस बीच कई ऐसी बातें हुईं जिनके बारे में हम सभी जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी बातों को बारे में बताएंगे जो शो के दौरान हमें इशारों में पता चलीं:
#5 स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टाइटल रन काफी लंबी होगी
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स एक लंबे समय से कंपनी के साथ हैं और उन्होंने रेसलमेनिया में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसके बाद अब ऐसे कयास हैं कि दो बार अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी ये टीम आनेवाले वक्त में भी अपना प्रदर्शन जारी रखेगी। ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि इससे इनके किरदार को फायदा होगा। वहीं इनकी लड़ाई अन्य से करवाकर भी कंपनी को काफी फायदा होगा जिसमें पहले से ही एक अच्छी टीम के साथ इनका मुकाबला कराया जा सकता है। इसमें द ओसी, वाइकिंग रेडर्स और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर तथा रिकोशे की टैग टीम शामिल हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं