रेसलमेनिया अब इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया और उसके साथ ही उसके फैसले तथा कंपनी के एम्प्लाइज की कर्मठता से जुड़ी कहानियाँ जिन्होंने कोरोनावायरस के कारण हो रही परेशानियों के बीच भी शो को किया। ये उनकी अद्भुत क्षमता का कमाल ही है कि फैंस को वो दो मैच देखने को मिले जो सबके प्रिय थे। इनमें पहले दिन हुआ बोनयार्ड तो वहीँ दूसरे दिन हुआ फायरफ्लाई फनहाउस मैच शामिल है।
ये दोनों मैच बेहद सही तरीके से दिखाए गए थे लेकिन इसके साथ साथ कुछ ऐसे मैच भी थे जिनमें ना तो वो दमखम दिखा ना ही एंटरटेनमेंट जिसकी जरूरत थी। ऐसा नहीं है कि रेसलर्स ने अपने काम में कोई कमी रखी लेकिन फिर भी जिस तरह के मैच हुए उनमें से कुछ वो प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसकी उनसे उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
अब ये बिल्कुल मुमकिन है कि दो दिन के शो में कंपनी ने कुछ अच्छे तो कुछ बेहद बुरे सैगमेंट किए हों लेकिन इस आर्टिकल में हम उन पलों के बारे में बात करेंगे जो शो के दौरान वो प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसकी उम्मीद थी:
#5 स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच का अंत
मैच की शुरुआत से ही एक्शन जबरदस्त था लेकिन इस दौरान अंत में कंपनी ने एक छोटी सी गलती की जिसकी वजह से सारे एक्शन और एंटरटेनमेंट को नुकसान पहुँचा। इस मैच के दौरान मिज़ तो मौजूद नहीं थे इसलिए जॉन मॉरिसन ने कोफी किंग्सटन और जिमी उसो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। इसके अंत में तीनों रेसलर्स दो सीढ़ियों पर हैं जब एकदम से जॉन टाइटल के साथ नीचे गिर पड़ते हैं और बाकी दोनों रेसलर्स इस अंत को हैरानी से देख रहे होते हैं। इस मैच ने ना सिर्फ मेहनत बल्कि जॉन को कोई फायदा नहीं पहुँचाया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं