रेसलमेनिया इस साल काफी अनूठा था क्योंकि एक तो ये कोरोनावायरस के बीच हो रहा था और दूसरा इसको एरीना में देखने के लिए कोई फैन मौजूद नहीं था। ये वो इवेंट है जो फैंस के सहयोग से और बड़ा बन जाता है। रेसलर्स के लिए ये इवेंट सबसे बड़ा है क्योंकि ना केवल इस इवेंट के दौरान आपको काफी पैसे मिलते हैं बल्कि इस इवेंट में सपने भी पूरे होते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो इस शो में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराते हैं और ये उनके काम का कमाल ही है कि आज भी रेसलमेनिया में एक अलग ही रोमांच होता है।
इस साल भले ही शो एक खाली एरीना में हुआ हो इसमें दोराय नहीं कि फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने में ये इवेंट कामयाब रहा। इस दौरान दो प्रमुख चैंपियनशिप नए रेसलर्स के पास गईं जबकि दो मैच दो दिनों तक चलने वाले रेसलमेनिया की शान रहे।
इसमें दोराय नहीं कि कंपनी ने नए कैमरा एंगल का इस्तेमाल किया और कई ऐसे काम किए जिनको सभी ने काफी सराहा। इस बीच ऐसे पल भी थे जिनके बारे में सभी जानते हैं लेकिन इस दौरान जो आंकड़े थे उनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 रेसलर्स जो द फीन्ड की जीत के बाद उन्हें चैलेंज कर सकते हैं
#5 इस साल हुआ मैच रेसलमेनिया में बैकी लिंच का पहला सिंगल्स मैच था
बैकी लिंच ने इस साल के मैच में अपने किरदार के नाम के आधार पर ही एंट्री की और शायना बैज़लर के खिलाफ जीत दर्ज करके टाइटल को रिटेन किया। रेसलमेनिया 32 में शो का हिस्सा रहीं बैकी ने उस साल शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के साथ काम किया था जबकि अगले साल वो स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के सिक्स पैक चैलेंज का हिस्सा थीं जिसे वो हार गई थीं। रेसलमेनिया 34 में ये विमेंस बैटल रॉयल का हिस्सा थीं जबकि पिछले साल इन्होंने एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लिया था जिसमें इनके साथ शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी थीं। बैकी ने रॉ और स्मैकडाउन दोनों टाइटल को इस मैच में जीता था लेकिन इस साल वो सिंगल्स मैच ही लड़ रही थीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं