WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन का शानदार समापन होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। पहली बार बिना फैंस के हुए रेसलमेनिया 36 में कई ऐसी चीजें हुई जिसे फैंस लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातें
रेसलमेनिया 36 में फैंस को जॉन सीना बनाम द फीन्ड यानी ब्रे वायट के बीच फायरफ्लाई फनहाउस मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी जबरदस्त था। किसी भी उम्मीद नहीं थी कंपनी इस मैच को इतनी शानदार तरीके से बुक करेगी।
इस मुकाबले के दौरान ब्रे वायट ने सीना के अलग-अलग किरदारों को लेकर उनका मजाक बनाया और सीना उनका कुछ नहीं कर पाए। आखिर में द फीन्ड ने आकर सीना को मैंडिबल क्लॉ दिया, उसके बाद सिस्टर एबिगेल मूव दिया औऱ खुद ही पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।
जॉन सीना की हार के बाद कई फैंस इस बात का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर रेसलमेनिया में सीना की हार क्यों हुई ? इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना की हार के 5 बड़े कारणों पर।
#5 टॉर्च पास करना
जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा रहे हैं। कंपनी में उन्होंने हर वह चीज़ हासिल की है जिसे हासिल करना हर रेसलर का सपना होता है। वर्तमान में सीना पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं तो वहीं द फीन्ड फुल टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
इस मुकाबले में द फीन्ड की जीत होने का तुक बनता है क्योंकि सीना की हार से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस मैच में जीत हासिल कर द फीन्ड को कंपनी में बड़ा सुपरस्टार बनाने में काफी मदद मिलेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं