रेसलमेनिया 36 के शो की पहली रात का शानदार समापन हो चुका है। दो दिनों तक होने वाले इस शो के पहले दिन फैंस को कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले। WWE ने जिस तरह से पहले दिन का धमाकेदार समापन किया है उससे फैंस में दूसरे दिन के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैंरेसलमेनिया के शो के पहले दिन हुए मुकाबलों के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। फैंस को उम्मीद नहीं थी शो में उन्हें इतने चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे। पहले दिन के शो में द अंडरटेकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स नज़र आए।हर शो की तरह अब समय आ गया है कि हम रेसलमेनिया के शो के पहले दिन की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालें।#1 अच्छी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया यूनिवर्सल चैंपियन बननाIt’s real. The #UniversalTitle is in these hands. Thank you @Goldberg and the @WWE Universe who’ve always supported. #MonsterMania #WrestleMania pic.twitter.com/OkLZxXLQD3— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 5, 2020शो की सबसे अच्छी बात ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियन बनना रहा। गोल्डबर्ग के खिलाफ हुए मुकाबले में स्ट्रोमैन ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए पहली बात यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर हैपिछले काफी समय से स्ट्रोमैन टाइटल की तलाश में थे लेकिन कई बार मौका मिलने के बावजूद वह ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो रहे थे। आखिरकार रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर उनका यूनिवर्सल चैंपियन बनना उनके करियर के लिए बिग पुश है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं