175 किलो के रेसलर ने WrestleMania में तोड़ा स्टील केज, WWE दिग्गज को 10 फुट ऊपर से फेंककर किया 'अधमरा'

WrestleMania 37
WrestleMania 37

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 की पहली नाईट में शेन मैकमैहन(Shane McMahon) और ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) के बीच खतरनाक स्टील केज मैच देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी शानदार अंदाज में जीत हासिल की। इस मैच में WWE दिग्गज शेन मैकमैहन की हालत बहुत ही खराब हो गई थी क्योंकि स्ट्रोमैन ने उन्हें केज के ऊपर से नीचे फेंक दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन की ये बहुत बड़ी जीत है क्योंकि शेन ने उन्हें कई महीनों से काफी परेशान किया था।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त किया

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया कमाल

इस स्टील केज मैच की शुरूआत ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए सही नहीं रही। ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर WWE सुपरस्टार्स इलायस और जैक्सन राइकर ने स्टील चेयर से हमला कर दिया था। दरअसल शेन मैकमैहन ने ही ये चाल चली थी। स्टील केज के अंदर फिर शेन मैकमैहन ने स्ट्रोमैन के ऊपर चेयर से हमला किया। शेन मैकमैहन ज्यादा देर तक कुछ नहीं कर पाए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें उठाकर पटक दिया था।

ये भी पढ़ें:-ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सा

Ad

मैच के दौरान शेन मैकमैहन ने टॉप रोप से कोस्ट टू कोस्ट मूव ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगा दिया था। शेन मैकमैहन ने इसके बाद स्टील केज के ऊपर से निकलने का प्रयास किया और इसमें फिर सेइलायस और जैक्सन राइकर उनकी मदद कर रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तीनों को बुरी तरह नीचे गिरा दिया था। शेन फिर से स्टील केज से बाहर निकल रहे थे और वो बीच में पहुंच गए थे लेकिन ब्रॉन ने उनका हाथ पकड़ लिया और इसके बाद स्टील केज को ही तोड़ दिया था। स्ट्रोमैन ने इसके बाद केज के ऊपर से रिंग के अंदर शेन मैकमैहन को फेंक दिया था। स्ट्रोमैन ने अंत में शेन मैकमैहन को रनिंग पावरस्लैम देिया और जीत हासिल कर ली थी।

Ad

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहान

ब्रॉन स्ट्रोमैन का गजब का अंदाज इस मैच में नजर आया। शेन मैकमैहन काफी बेसुध नजर आए और स्ट्रोमैन का कुछ वो नहीं कर पाए। फैंस को ये मैच देखकर काफी मजा आया होगा क्योंकि इस बार स्ट्रोमैन ने काफी शानदार पऱफॉर्मेंस दी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications