WWE रेसलमेनिया 37 अगले साल होने वाली है लेकिन अभी से प्लान तैयार हो गए हैं। रेसलमेनिया 37 साल 2021 में हॉलीवुड में होगी और इसके लिए क्या स्टोरीलाइन होने वाली है इसपर प्लान शुरु हो गया है।
ये भी पढ़ें: WWE Hell In a Cell के मेन इवेंट में दोस्त से दुश्मन बने सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए हो सकता है खतरनाक मैच
WWE बैकस्लैश पीपीवी में दिग्गज ऐज को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चोट आई थी जिसके बाद से ऐज रिंग से दूर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबकि ऐज ने बताया कि उनकी चोट पूरी तरह से कुछ वक्त में ठीक हो जाएगी। ऐज ने जून में चोट की सर्जरी करवाई थी। ऐज ने बताया कि ये चोट ऐसी है जो धीरे-धीरे ठीक होती है।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना की होगी वापसी, WWE में होने वाला है रोमन रेंस और द रॉक का ब्लॉकबस्टर मैच?
रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजन ने बताया कि ऐज की जब वापसी हुई तो काफी सारे प्लान तैयार किए गए थे। ऐसा प्लान था कि रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में ऐज का धमाकेदार मैच रखा जाए। हालांकि ऐज की चोट से प्लान में बदलाव होने वाला है। मैल्टजन ने बताया कि ट्रायस्पेस की चोट वैसे छह से आठ हफ्तों में ठीक हो जीत हैं लेकिन कभी कभी उसको बहुत समय लगता है जो इस वक्त ऐज के साथ हो रहा है। बहुत ज्यादा हुआ तो शायद ऐज की वापसी फरवरी तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी उम्र को सभी से छुपाकर रखा
इससे पहले डेव मैल्टजर ने बताया था कि WWE ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच रेसलमेनिया 37 में आई क्विट मैच का मन बना रहा था। हालांकि इस प्लान में भी काफी बाद बदलाव देखने को मिले है। इसके अलावा ये भी कहा गया था कि रैंडी ऑर्टन WWE टाइटल को अपने नाम करेंगे और फिर ऐज और उनका रॉयल रंबल में मैच बुक होना था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अजीब तरीकों से चोटिल हुए
मैल्टजर ने बताया कि रॉयल रंबल में ऐज ने वापसी की थी जिसके बाद तय था कि रेसलमेनिया 37 में ऐज का मैच होने वाला है। देखा जाए तो रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट के लिए कई प्लांस बने लेकिन अब कोई प्लान नहीं है।
WWE में कब होगी ऐज की वापसी?
कुछ वक्त पहले दिग्गज ने ऐज ने अपनी चोट और वापसी को लेकर बयान दिया था और बताया कि ये चोट कैसी है और कितना वक्त उन्हे लगने वाला है।
मुझे अभी चोट लगी हैं लेकिन मैं ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही है। मेरी उम्र हो रही है तो रिकवर होने में वक्त लग रहा है। मैं जब 35 साल का था तब मुझे गर्दन में चोट आई थी और 10 साल उसे ठीक होने में लगे। ट्रायस्पेस की छोट काफी गंभीर होती है क्योंकि आपका हाथ हमेशा काम करता है। रिकवर में टाइम लगेगा लेकिन कोशिश है कि मैं जल्द वपासी कर सकूं।