WWE WrestleMania XL: 3 कारणों से CM Punk को Seth Rollins vs Drew Mcintyre मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनना चाहिए

WWE सुपरस्टार सीएम पंक के लिए यह मौका मिस करना संभव नहीं है
WWE सुपरस्टार सीएम पंक के लिए यह मौका मिस करना संभव नहीं है

WrestleMania XL: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) को लेकर सात चैंपियनशिप मैचों की घोषणा की हुई है। इनमें से दो चैंपियनशिप मैच विमेंस डिविजन के हैं जबकि बाकी पांच मेंस डिविजन से जुड़े हुए हैं। इनमें से भी फैंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

सीएम पंक पहले इस मैच का हिस्सा होने वाले थे लेकिन Royal Rumble मैच में लगी चोट के कारण उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया गया था। ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber मैच जीतकर इसमें जगह बनाई है। रिंग से दूर होने के बावजूद पंक इस कहानी का हिस्सा हैं। आइए आपको बताते हैं वह तीन कारण जिनके आधार पर सीएम पंक को इस मैच में रेफरी की भूमिका निभानी चाहिए

#3 WWE सुपरस्टार सीएम पंक इस मैच में शामिल रहेंगे

सीएम पंक ने जब WWE से दूरी बनाई थी तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह कंपनी में वापस नजर आएंगे। इससे उलट वह पिछले साल Survivor Series: WarGames के अंतिम पलों में नजर आए थे और उन्होंने वापसी की। यह बात और है कि Royal Rumble मैच में लगी चोट के कारण वह टीवी से दूर हो गए हैं।

इस चोट के कारण वह मैच तो नहीं लड़ सकते हैं लेकिन अगर उन्हें रेफरी बना दिया जाए तो वह इस कहानी में शामिल दिखाई देंगे। यह बेहद सही तरीका है जिससे उनको खास भी बनाए रखा जाएगा और साथ ही उन्हें रिंग में रेसलिंग नहीं करनी पड़ेगी। वैसे यह देखना होगा कि आनेवाले Raw एपिसोड में वह क्या कदम उठाते हैं

#2 WWE सुपरस्टार सीएम पंक का नाम वैसे भी स्टोरीलाइन में बार बार लिया जाता है

ड्रू मैकइंटायर अपने हील किरदार के चलते सीएम पंक का नाम लगातार लेते रहते हैं। सैथ रॉलिंस भी इससे अछूते नहीं हैं और वह भी पूर्व WWE चैंपियन का नाम स्टोरीलाइन के दौरान ले चुके हैं। ऐसे में यह ठीक नहीं होगा कि जिस सुपरस्टार के बारे में बिना उसकी मौजूदगी के भी बात होती रहती है उसे इतने बड़े मैच से दूर कर दिया जाए।

पंक रेसलिंग नहीं कर सकते हैं लेकिन वह फिर भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे भी उनका नाम इतनी बार लिया जा चुका है कि अब उन्हें इससे हटाना बेहद गलत फैसला होगा। वैसे भी मैकइंटायर तो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं जिससे वह पंक का मजाक बना सकें। इसलिए पूर्व चैंपियन का इस मैच में शामिल होना बेहद जरूरी है।

#1 WWE सुपरस्टार सीएम पंक रेफरी बनने से परिणाम बदल सकते हैं

ट्रिपल एच के समय में स्टोरीलाइन पर ध्यान दिया जा रहा है। यह ऐसा तरीका है जिसकी वजह से ना सिर्फ किरदार बल्कि छोटी से छोटी चीजों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में अगर सीएम पंक इस मैच में रेफरी बन जाएंगे तो कई प्रकार से मैच के परिणाम बदल सकते हैं। यह संभव है कि वह कुछ ऐसा कर दें जिसकी उम्मीद किसी ने ना की हो।

सीएम पंक अगर ड्रू के हार का कारण बनते हैं तो उससे आने वाले समय में इन दोनों के बीच में बेहद अच्छी स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। वैसे अगर पंक इस मैच में सैथ रॉलिंस का साथ नहीं देते हैं तो भी बेहद अच्छी स्टोरीलाइन की शुरुआत होगी। WWE ऐसे सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देगी जो बेहद अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now