WWE अब अपनी कहानियों को रेसलमेनिया (WrestleMania) के इर्द गिर्द ही रख रहा है जिसका सीधा अर्थ है कि अब हर हफ्ते आनेवाली कहानियाँ और खबरें उससे ही जुड़ी होने वाली हैं। बदलते समय के साथ एंटरटेनमेंट का तरीका भी बदला है और रेसलिंग को पसंद करने वाले लोग ये जानते हैं कि रेसलिंग में सबकुछ कहानी का हिस्सा होता है। इसके बावजूद ऐसी कहानियाँ होती हैं जो हमारा ध्यान अपनी तरफ ले जाती हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीWWE में मौजूद रेसलर्स अपने काम से सबका मनोरंजन करते हैं और पिछले हफ्ते भी अच्छा एक्शन देखने को मिला। अब इन कहानियों के कारण ऐसी कई चीजें देखने को मिल रही हैं जिनसे आनेवाले हफ्तों का एंटरटेनमेंट निर्धारित होगा। ऐसे में ये देखना जरूरी है कि मौजूदा समय की कौन सी अफवाह सच हो सकती है और ऐसी कौन सी अफवाह है जो सच नहीं होनी चाहिए। आइए बिना समय गवाएं इसपर एक नजर ड़ालते हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#3 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: WWE WrestleMania में कौन होगा चैंपियन?WWE चैंपियन द मिज़ Elimination Chamber में अपना मैच बॉबी लैश्ले की मदद के कारण ही जीत सके थे और वो अब चैंपियन हैं। बॉबी इस हफ्ते Raw में मिज़ को टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नजर आएँगे लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या वो चैंपियन बनेंगे या फिर मिज़ अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहेंगे।ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रू मैकइंटायर भी शो का हिस्सा हैं और वो भी खुदपर हुए अटैक के बारे में बात करेंगे। ये भी मुमकिन है कि वो इस मैच के दौरान दखल दें और इस टाइटल मैच को आगे चलकर एक ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया जाए। रेसलिंग से जुड़ी खबरों के बारे में बताने वाले ट्विटर अकाउंट रेसलवोटस ने ये खबर दी है कि मिज़ शायद WWE टाइटल से जुड़ी कहानी का हिस्सा ना हों जबकि बॉबी लैश्ले उसका हिस्सा होंगे।ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थीं#3 अफवाह जो गलत साबित होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार बिग शो के द्वारा WWE छोड़ने का कारण सामने आयाIn addition to hosting Dark: Elevation with Tony Schiavone which premieres Monday, March 15th on our YouTube Channel, we will hear from Paul Wight FOR THE FIRST TIME in AEW next Wednesday LIVE on #AEWDyanmite! Get your tickets NOW at https://t.co/UN1cNiJJrQ pic.twitter.com/CZelX2TBmL— All Elite Wrestling (@AEW) February 25, 2021WWE छोड़कर गए बिग शो ने WWE छोड़ने के पीछे के कारण के बारे में अबतक कोई बयान नहीं दिया है। PWInsider के माइक जॉनसन के मुताबिक बिग शो अपने आखिरी दिन WWE से अपनी नाराजगी को साफ साफ दर्शा रहे थे। माइक के मुताबिक बिग शो का कॉन्ट्रैक्ट 4 जनवरी को हुए लेजेंड्स नाइट वाले दिन ही खत्म हो गया था।ये भी पढ़ें: "रोमन रेंस को ऐज को 10 सेकंड्स के अंदर हराना होगा"अगर इस बात में कोई भी सच्चाई है तो ये एक बुरी बात है। बिग शो WWE के एक फेमस रेसलर हैं और WWE से उनका जाना रेसलिंग जगत को हैरान कर गया था। अब चूँकि वो एक रेसलर के तौर पर WWE के साथ काम नहीं करते हैं तो ये मुमकिन है कि वो आनेवाले दिनों में अपनी बात को स्पष्ट रूप से सबसे साझा करें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।