IPL 2024 बीच में ही छोड़ेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, इन टीमों को लग सकता है बड़ा झटका

ECB ने किया इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान (Photo Courtesy : BCCI)
ECB ने किया इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान (Photo Courtesy : BCCI)

England Players Unavailable For IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का कारवां अपने अंतिम चरण में पहुँचने वाला है। अभी तक टूर्नामेंट में 50 के करीब मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को खेला जायेगा। 21 मई को आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबले शुरू होंगे लेकिन इन प्लेऑफ्स मुकाबलों में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पायेगा, जिसका चयन टी20 विश्व कप टीम में किया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग स्टेज मुकाबलों के खत्म होने से पहले ही अपने देश रवाना हो जायेंगे क्योंकि 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान सीरीज के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22, 25, 28 और 30 मई को चार मैच खेले जायेंगे। इसके बाद 31 मई को टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून से स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान टीम को लगेगा बड़ा झटका

आईपीएल प्लेऑफ्स में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स अपनी जगह पक्की कर सकती हैं। दोनों टीमें फ़िलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वापस लौटने के बाद दोनों टीमों को बड़े झटके लग सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आईपीएल प्लेऑफ्स में नहीं खेलेंगे तो केकेआर से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बाहर हो जायेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस आईपीएल सीजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है।

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी नहीं खेल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स में मोईन अली लगातार खेल रहे हैं लेकिन उनके विकल्प के रूप में सीएसके के पास रचिन रविन्द्र मौजूद है जबकि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कई इंग्लिश खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन इन दोनों टीमों का अंतिम 4 में जगह बनान नामुमकिन है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now