IPL 2024: RCB ने जीत के चौके के साथ बढ़ाया Playoffs की तरफ कदम, टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी पंजाब

विराट कोहली ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली (Photo Courtesy : BCCI)
विराट कोहली ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली (Photo Courtesy : BCCI)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 58th Match Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 58वां मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 242 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो की लेकिन पूरी टीम 17 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई और इस हार के साथ पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली उतरे। दोनों ने शुरुआत में तेज शॉट खेलना शुरू किये लेकिन आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे वेदवथ कवेराप्पा ने पहले फाफ डू प्लेसी (9 रन) और फिर विल जैक्स (12 रन) को जल्दी पवेलियन भेज दिया। तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली का साथ रजत पाटीदार ने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार शॉट खेलना शुरू किये। रजत पाटीदार 23 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाये।

पाटीदार के विकेट के बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाला लेकिन थोड़ी देर बाद शुरू हुए मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन पारी को आगे बढ़ाया और कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 92 रनों की अहम साझेदारी की। विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंत में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 18 रनों की छोटी लेकिन जबरदस्त पारी खेली, जबकि कैमरन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन नाबाद बनाये। अंतिम चार की इस लड़ाई के लिए आरसीबी ने पंजाब के सामने 242 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये।

242 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब टीम को शुरुआत झटका प्रभसिमरन के विकेट के रूप में लगा। लेकिन दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने 71 रनों की तूफानी साझेदारी की। बेयरस्टो ने 27 रन बनाये और दूसरे छोर पर रूसो ने 27 गेंदों पर 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि शशांक सिंह ने भी 37 रनों का अहम योगदान दिया। पंजाब के लिए मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। जितेश शर्मा 5, लियम लिविंगस्टोन शून्य, आशुतोष शर्मा 8 और कप्तान करन 22 रन बनाकर फ्लॉप रहे। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके तो स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा के नाम 2-2 सफलता रही।

इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने आपको टूर्नामेंट में कायम रखा है। फाफ डू प्लेसी एंड कंपनी को अगले दो मैचों में जीत जरुरी, जिससे वह टूर्नामेंट में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ्स के दरवाजे खोल सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now