IPL 2024 में विराट कोहली ने मचाया कोहराम, 600 रन बनाकर की केएल राहुल की बराबरी 

Neeraj
विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार रहा है (photos: BCCI)
विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार रहा है (photos: BCCI)

Virat Kohli IPL Records: आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में किंग कोहली 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजी बन गए हैं। टूर्नामेंट के 57वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के विरुद्ध हो रहे मुकाबले में कोहली ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए 92 रन शानदार पारी खेली और इस उपलब्धि को हासिल किया।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने की केएल राहुल की बराबरी

अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनके इस सीजन का पांचवां अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी की बदौलत अब विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। कोहली अपने आईपीएल करियर में अब तक चार सीजनों में ये कारनामा कर चुके हैं और केएल राहुल भी 4 बार इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

विराट कोहली ने 2024 के अलावा 2013, 2016 और 2023 में खेले गए सीजनों में 600 या उससे अधिक रन बनाये थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने 2018, 2020, 2021 और 2022 में इस कारनामे को अंजाम दिया है।

आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर आईपीएल के एक सीजन में 3-3 बार 600 या उससे अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी भी अपने आईपीएल करियर के एक सीजन में दो बार 600 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

दाएं हाथ के दिग्गज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 12 मैचों में 70.44 की औसत और 153.51 की औसत से 634 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। आरसीबी के फैंस यही चाहेंगे कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में ही किंग कोहली के बल्ले से इसी तरह से रन बरसते रहें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now