5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का रीमैच होना चाहिए

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन
ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। इस दिग्गज ने कई सालों तक WWE में काम किया है और ढेरों मैच दिए हैं। द बीस्ट को WWE का काफी बड़ा नाम माना जाता है और वो जब भी टीवी और आते हैं तो लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कई सारे सुपरस्टार और बड़े दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें हराया भी है। पूर्व WWE चैंपियन ने पिछले कुछ सालों में काफी कम मैच लड़े हैं लेकिन उनके ज्यादातर मुकाबले देखने योग्य रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा

इस समय ब्रॉक लैसनर के लिए कई सारे ड्रीम मुकाबले मौजूद है। इसके बावजूद द बीस्ट के कुछ ऐसे मुकाबले भी है, जो देखने को मिल चुके हैं लेकिन फैंस फिर उन मैचों को देखना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं ब्रॉक लैसनर के 5 बड़े मैचों के बारे में जिन्हें फिर बुक किया जाना चाहिए।

5- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन

ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच काफी लंबे इंतजार के बाद समरस्लैम 2016 में एक मैच देखने को मिला था। इस मैच में काफी सारी शॉकिंग चीज़ें देखने को मिली। WWE ने द वाईपर को काफी ज्यादा कमजोर दिखाया।

इसके अलावा मैच का अंत भी विवादित तरीके से देखने को मिला। हर कोई मैच के अंत से बिल्कुल खुश नहीं था और इस वजह से दोनों के बीच एक रीमैच जरूर होना चाहिए। पिछली बार की तरह कई सारे फैंस मैच में रुचि लेंगे और इस बार WWE को क्लीन रिजल्ट लाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020: 5 तरीकों से डॉमिनिक अपने पहले मैच में सैथ रॉलिंस को हरा सकते हैं

4- WWE स्टार ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो

ब्रॉक लैसनर और समोआ जो की दुश्मनी काफी ज्यादा यादगार रही थी। 2017 की सबसे अच्छी दुश्मनियों में उनकी स्टोरीलाइन का नाम जरूर आएगा। WWE के ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में उनका मैच देखने को मिला था।

मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन काफी जल्द मुकाबले का अंत देखने को मिल गया। दोनों भारीभरकम और ताकतवर सुपरस्टार्स है। WWE को उनके बीच एक और मुकाबला बुक करना चाहिए।

3- WWE स्टार ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे

ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच 2020 में आयोजित हुए सऊदी अरब के सुपर शोडाउन पीपीवी में मैच हुआ था। दोनों के बीच फैंस एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे।

इसके बावजूद ये ड्रीम मुकाबला काफी जल्दी खत्म हो गया। लैसनर ने आसानी से पूर्व NXT स्टार को हरा दिया था। दोनों के बीच मैच निराशाजनक रहा था और फैंस फिर उन्हें रिंग में साथ देखना चाहेंगे। इस बार हर कोई उनसे अच्छे मुकाबले की उम्मीद करेगा

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो मिस्ट्री फैक्शन का हिस्सा रह सकते हैं

2- ब्रॉक लैसनर vs WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर के बीच पिछले साल एक बढ़िया मैच देखने को मिला था। मैच एक्शन से भरा हुआ था और यहां डॉमिनिक की इंटरफेरेंस भी हुई थी। साथ ही दोनों की स्टोरीलाइन भी सही चल रही थी।

WWE को इस दौरान रेटिंग्स में भी फायदा हुआ था। दोनों के बीच हर कोई फिर मैच देखना चाहेगा और इस वजह से कंपनी को मिस्टीरियो की रिटायरमेंट से पहले ये रीमैच बुक करना चाहिए।

1- WWE स्टार ब्रॉक लैसनर vs फिन बैलर

फिन बैलर काफी शानदार स्टार है और वो हर एक मुकाबले को देखने योग्य बनाने के सक्षम है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका एक बढ़िया टाइटल मैच देखने को मिला था।

लग रहा था कि द बीस्ट का पलड़ा मैच में भारी होगा और उन्हें आसानी से जीत मिल जाएगी। ऐसा नहीं हुआ, फिन ने काफी अच्छी फाइट दी और इस वजह से इन दोनों का मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE को फिर दोनों के बीच एक मैच बुक करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो WWE को मिस्ट्री फैक्शन रेट्रिब्यूशन के साथ करना चाहिए

Quick Links

App download animated image Get the free App now