5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता है

WWE
WWE

WWE का मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। सभी फैंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट मैचों का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच के विजेता को अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। मेंस Money in the Bank लैडर मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीत

इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतना डिजर्व करते हैं। सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत हो सकता है।

5- बिग ई को Money in the Bank लैडर मैच में जीत मिलें

बिग ई को WWE ने सिंगल्स पुश देने के लिए न्यू डे से अलग किया था। उन्होंने बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शानदार काम किया था और बता दिया था कि वो वर्ल्ड टाइटल जीतकर भी सभी का ध्यान खींच सकते हैं। इस वजह से वो Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के फेवरेट हैं। SmackDown में उनसे बेहतर विकल्प कोई नहीं है। सैथ पहले इस कॉन्ट्रैक्ट की जीत चुके हैं जबकि नाकामुरा ने हाल ही में किंग का ताज अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली है

केविन ओवेंस भी यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में अगर SmackDown ब्रांड से कोई सुपरस्टार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट डिजर्व करता है तो वो बिग ई हैं। बिग ई इस कॉन्ट्रैक्ट को सही तरह से उपयोग कर सकते हैं। इस वजह से मैच के अंदर वो सभी को प्रभावित करते हुए एक अहम जीत अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- मिज़ की मदद से जॉन मॉरिसन जीत दर्ज करें

जॉन मॉरिसन Money in the Bank लैडर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके पास कई सारे शानदार मूव्स हैं और वो सभी का ध्यान खींच सकते हैं। जॉन मॉरिसन ने जब WWE में वापसी की थी तो सभी को उम्मीद थी कि उन्हें जबरदस्त तरीके से बुक किया जाएगा। इसके बावजूद वो मिज़ के साथ टैग टीम में आ गए।

इसके बाद से वो साथ दिखाई दे रहे हैं। मिज़ अभी चोटिल हैं लेकिन वो Money in the Bank में सभी को चौंका सकते हैं। वो मैच में अपने साथी जॉन मॉरिसन की मदद कर सकते हैं। इस वजह से मॉरिसन को एक अहम जीत मिल सकती है। मिज़ के पास दो बार सफलतापूर्वक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का अनुभव भी है और वो अपने साथी की मदद कर सकते हैं।

3- जिंदर महल की वजह से ड्रू मैकइंटायर की हार हो

ड्रू मैकइंटायर को WWE ने टॉप स्टार बनाया है। वो लगातार सभी सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में प्रभावित कर रहे हैं और कुछ ऐसा ही वो दोबारा करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, जिंदर महल उनके लिए चीज़ें मुश्किल कर सकते हैं। इस समय उनकी महल के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है।

मैकइंटायर इस मैच को जीतने के फेवरेट रहेंगे। वो बॉबी लैश्ले के खिलाफ अब WWE टाइटल मैच नहीं हासिल कर सकते हैं लेकिन इस ब्रीफकेस के साथ उन्हें मैच मिल सकता है। वो इस मुकाबले में सभी पर भारी पड़ सकते हैं। Money in the Bank लैडर मैच में वो अन्य स्टार्स को धराशाई करते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन जिंदर महल इंटरफेयर करते हुए दिग्गज पर हमला कर सकते हैं। कोई अन्य स्टार इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकता है।

2- सैथ रॉलिंस जीत दर्ज करें

सैथ रॉलिंस ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने सिजेरो और रे मिस्टीरियो जैसे बड़े स्टार्स को हराकर अहम जीत अपने नाम की है। पिछले कुछ हफ्ते से लगातार वो अपने मैचों और बैकस्टेज सैगमेंट्स द्वारा प्रभावित कर रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से वर्ल्ड टाइटल के लिए WWE में पुश नहीं मिला है।

अब उन्हें WWE द्वारा मौका मिल सकता है। वो Money in the Bank लैडर मैच में अपने जबरदस्त मूव्स का उपयोग कर सकते हैं और सभी का ध्यान खींच सकते हैं। इस दौरान अगर उन्हें जीत मिलती है तो यह शानदार चीज़ होगी। कोई भी फैन उनकी जीत से निराश नहीं होगा क्योंकि वो एक बार फिर चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।

1- रिडल को रैंडी ऑर्टन की मदद से जीत मिलें

रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम जोड़ी ने शानदार काम किया है। दोनों ने मिलकर सभी का ध्यान खींचा है। ऑर्टन Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई नहीं हुए थे लेकिन उनके साथी रिडल ने मैच में जगह बना ली थी। इसके बाद से ही दिग्गज दिखाई नहीं दिए हैं। रिडल ने ऑर्टन के लिए जगह बनाने की कोशिश की थी।

इस चीज़ में वो सफल नहीं हुए। अब ऑर्टन सीधा Money in the Bank 2021 में वापसी कर सकते हैं। वो मेंस लैडर मैच में इंटरफेयर करते हुए रिडल की मदद कर सकते हैं। इसके चलते रिडल नए मिस्टर Money in the Bank बन सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो यह शानदार चीज़ रहेगी।

ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

Quick Links

App download animated image Get the free App now