WWE विमेंस रॉयल रंबल मैच के 5 संभावित अंत

Enter caption

WWE हर साल कई पीपीवी का आयोजन करती है लेकिन फैंस के अंदर रॉयल रंबल पे-पर-व्यू को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह होता है क्योंकि इस इवेंट में प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत से चौंकाने वाले पल देखने को मिलते है।

इस बार विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि इस मैच के अंदर जो विमेंस रेसलर्स हिस्सा लेने वाली उनके बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं है क्योंकि इस मैच में हिस्सा लेने वाले 30 रेसलर्स में से 27 रेसलर्स के घोषणा की जा चुकी है। इस पीपीवी के अंदर द बीस्ट मेंस रॉयल रंबल मैच के अंदर सबसे पहले एंट्री करने वाले है। इस वजह से यह पीपीवी और भी रोमांचक बन गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है

रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान बहुत से बड़े रेसलर्स अपनी चौंकाने वाली वापसी कर सकती हैं और इस आर्टिकल में विमेंस रॉयल रंबल मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।

#5 नाया जैक्स की चौंकाने वापसी और उनका रॉयल रंबल मैच जीतना

WWE में बहुत से अच्छे रेसलर्स मौजूद हैं लेकिन कई बार उनके चोट लग जाने की वजह से वह अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। नाया जैक्स अपनी इंजरी के कारण टीवी पर दिखाई नहीं दे रही और इस पीपीवी के अंदर अगर वह वापसी करती है तो यह फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

बैकी लिंच वर्तमान में रॉ विमेंस चैंपियन है और इनका मैच नाया जैक्स के साथ होता है तो यह स्टोरीलाइन के लिए बहुत अच्छा होगा।

# 4 साशा बैंक्स रॉयल रंबल मैच जीतें और अपने सबसे अच्छी दोस्त को मैच के लिए चुनौती दें

लेसी इवांस ने जब मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू किया था तब उन्होंने हील के रूप में अपने शुरुआत की थी और वह बहुत कम समय में ही बड़ी हील सुपरस्टार बन गई। इस समय वह स्मैकडाउन की सबसे बड़ी बेबीफेस है और वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली के साथ स्टोरीलाइन में है लेकिन क्रिएटिव टीम उन्हें यह रॉयल रंबल मैच जीतने ना दे क्योंकि उनका नया बेबीफेस गिमिक अभी तक इतने अच्छे से फैंस के साथ नहीं जुड़ पाया है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं

अगर विमेंस रॉयल रंबल मैच को साशा बैंक्स जीत जाए और वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त बेली को रेसलमेनिया 36 में चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करे तो यह स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आएगी।

# 3 शायना बैजलर रॉयल रंबल मैच जीतकर बैकी लिंच को चैलेंज करें

पिछले साल 2019 में हुए समरस्लैम पीपीवी के अंदर शायना बैजलर ने अपनी रेसलिंग और माइक स्किल से फैंस को प्रभावित किया था। इसके बाद यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि वह जल्द ही NXT से मेन रोस्टर के अंदर आ जाएंगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई

रॉयल रंबल मैच को जीतकर अगर वह बैकी लिंच को चैलेंज करे तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इस वजह से रेसलमेनिया 36 में एक बढ़िया मैच देखने को मिलेगा।

#2 बैकी लिंच मैच हार जाए और रॉयल रंबल मैच जीतकर असुका को चैलेंज करें

रॉयल रंबल पीपीवी के अंदर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और पूर्व NXT चैंपियन असुका के बीच मैच होगा अगर इस मैच के अंदर बैकी लिंच इस मैच को हार जाए तो लिंच को उन्हें रेसलमेनिया 36 में चैलेंज करने के लिए उस रात रॉयल रंबल मैच जीतना होगा।

बैकी लिंच के मैच हारकर रॉयल रंबल मैच को जीतने की वजह से यह स्टोरीलाइन और भी मजेदार हो जाएगी। यह दोनों ही रेसलर्स रिंग में बहुत अच्छी है और यही वजह है की कंपनी इन्हें इतना बड़ा पुश दे रही ताकि फैंस को मैच पसंद आए।

# 1 रोंडा राउजी अपनी वापसी के बाद रॉयल रंबल जीतें

youtube-cover

विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि इस मैच के अंदर कौन-कौन विमेंस रेसलर्स हिस्सा लेने वाली है इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर इस पीपीवी में रोंडा राउजी अपनी चौंकाने वाली वापसी कर यह मैच जीत जाए और बैकी को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करे तो इस मैच का स्तर बहुत बढ़ जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now