5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर लंबे समय तक WWE में वापस नहीं आएंगे

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार लैसनर ने कंपनी छोड़ने का फैसला ले लिया है।

लैसनर हमेशा से WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं और जब भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, विंस मैकमैहन उन्हें बड़ी डील ऑफर करते आए हैं।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स द्वारा दिए गए 5 सबसे यादगार अनस्क्रिपटेड प्रोमो

कुछ लोगों का मानना है कि द बीस्ट WWE में जल्द ही वापसी कर सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बताने वाले हैं कि ब्रॉक लैसनर लंबे समय तक WWE में वापसी नहीं करेंगे।

ब्रॉक लैसनर अन्य कंपनियों के साथ संपर्क में हैं

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Bellator के प्रेजिडेंट स्कॉट कोकर लैसनर को MMA में वापस लाना चाहते हैं। वहीं खबरें ये भी हैं कि वो UFC के साथ संपर्क में भी हैं और वहां उन्हें जॉन जोन्स के खिलाफ मैच मिल सकता है।

कर्ट एंगल भी खुलासा कर चुके हैं कि लैसनर भी UFC में जोन्स के खिलाफ फाइट के इच्छुक हैं। चाहे द बीस्ट MMA से रिटायर हो चुके हैं लेकिन अभी भी वो 2-3 MMA फाइट्स लड़ सकते हैं। अगर वो UFC या Bellator में जाते हैं तो WWE में उनके वापस आने की उम्मीद भी समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

ये ब्रॉक लैसनर की वापसी के लिए सही समय नहीं है

फ्री एजेंट बनने के बाद इस बात की संभावनाएं अत्यधिक हैं कि ब्रॉक लैसनर किसी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे। हम जानते हैं कि विंस मैकमैहन उन्हें किसी भी हालत में WWE से जाने नहीं देना चाहते, इसी कारण उनका डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ UFC मैच नहीं हो पाया था।

लेकिन WWE में इन दिनों कोई दिलचस्प चीज नहीं हो रही है। ना लाइव ऑडियंस है और ना ही क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई बड़े प्लान। इसलिए अगर उनकी वापसी होती भी है तो WWE रेसलमेनिया 37 से पहले संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में ब्रांड नहीं बदलनी चाहिए

ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट अब रोमन रेंस के साथ आ गए हैं

youtube-cover

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर बिल्ड-अप में पिछले कई सालों से पॉल हेमन अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। पॉल हेमन के साथ होने से ही द बीस्ट की कोई स्टोरीलाइन सफल हो पाती है लेकिन अब हेमन रोमन रेंस के साथ आ चुके हैं।

हेमन इन दिनों रोमन को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में मदद कर रहे हैं और इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। जब तक रोमन अकेले दम पर अच्छे प्रोमो नहीं दे पाते, तब तक पॉल के साथ की उन्हें सख्त जरूरत है।

WWE बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच के लिए तैयार कर रही है

पिछले करीब एक दशक से फैंस लगातार बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मुकाबले को देखने की मांग करते आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WWE के कुछ अधिकारी इस मैच को होते देखना चाहते हैं।

अगर फैंस इतने लंबे समय से इस ड्रीम मुकाबले की मांग करते आ रहे हैं तो विंस मैकमैहन भी इसे जरूर करवाना चाहेंगे। वैसे भी पिछले कुछ महीनों में MVP का साथ मिलने से लैश्ले के कैरेक्टर में काफी सुधार देखा गया है, इसलिए रेसलमेनिया 37 इस मैच के लिए सबसे सही समय हो सकता है।

यात्रा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

youtube-cover

कुछ हफ्ते पहले WWE हॉल ऑफ फेमर रोड वॉरियर एनीमल ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के WWE टीवी पर नजर ना आने के पीछे का कारण बताया था।

उन्होंने कहा, "ब्रॉक COVID के कारण अभी वापसी नहीं करना चाहते और कनाडा से यहां आना फिलहाल उनके लिए संभव नहीं है। वो कनाडा के नागरिक भी हैं और कनाडा ने विदेश यात्रा पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि उनके पास अमेरिकी नागरिकता भी है लेकिन फिलहाल बॉर्डर के उस पार जाने पर मनाही है।"

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने बड़ा पुश दिया और 3 जिन्हें नहीं दिया

अप्रैल में WWE रेसलमेनिया 36 के समय ब्रॉक लैसनर को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। रोड वॉरियर का बयान ये बताने के लिए काफी है कि द बीस्ट फिलहाल WWE में क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्हें स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के लिए कम से कम 2-3 बार स्टेट्स में आना पड़ता, लेकिन फिलहाल उनके लिए ऐसा करना संभव नहीं है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now