जब प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं की बात की जाए तो उनमें इन रिंग और बैकस्टेज प्रोमो भी शामिल होते हैं। WWE के इतिहास में ऐसे कई प्रोमो देखे गए हैं जिन्हें फैंस आने वाले कई दशकों तक याद रखेंगे।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के "Austin 3:16" प्रोमो की बात करें या सीएम पंक के पाइपबॉम्ब प्रोमो की, इन सुपरस्टार्स की माइक स्किल्स अपने साथी रेसलर्स से कहीं अधिक बेहतर रही हैं। कभी-कभार सुपरस्टार्स को अनस्क्रिपटेड प्रोमो देने की भी आजादी दी जाती है।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो क्रिकेट के खेल में अपना हाथ आजमा चुके हैं
इसी बात को ध्यान में रख हम ऐसे 5 मौके आपके सामने रख रहे हैं जब WWE सुपरस्टार्स द्वारा दिए गए प्रोमो पूरी तरह अनस्क्रिपटेड थे।
WWE में ब्रॉक लैसनर के कारण गुस्सा हुए हल्क होगन
WWE समरस्लैम 2014 के लिए ब्रॉक लैसनर को जॉन सीना के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला था। इस मैच के बिल्ड-अप में लैसनर ने WWE हॉल ऑफ फेमर की बर्थडे पार्टी के सेलिब्रेशन के मजे को किरकिरा कर दिया था।
होगन अपने साथियों के साथ रिंग में जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी बीच लैसनर ने एंट्री ली और हल्क से कहा था कि, 'दादा जी अब पार्टी खत्म हो गई है।'
स्क्रिप्ट के अनुसार लैसनर को इस तरह के किन्हीं शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना था। इसी कारण होगन काफी गुस्से में भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिनकी बेटियां इस समय मेन रोस्टर में काम कर रही हैं
केविन ओवेंस को अपने प्रोमो खुद देने की आजादी
पिछले साल केविन ओवेंस कुछ समय के लिए शेन मैकमैहन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे। इस दुश्मनी के दौरान ओवेंस ने एक से बढ़कर एक प्रोमो दिए थे। इन्हीं में से एक में उन्होंने उन सुपरस्टार्स के लिए आवाज उठाई थी जिन्हें प्रतिभाशाली होने के बाद भी कोई पुश नहीं मिल रहा था।
अन्य WWE सुपरस्टार्स के बजाय शेन मैकमैहन को लगातार ताकतवर दिखाया जा रहा था। बाद में कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि ओवेंस को अपने प्रोमो खुद देने की आजादी थी इसी कारण फैंस द्वारा उनके प्रोमो को इतना पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रियल लाइफ में साथी रेसलर्स की मदद की