क्रिकेट और प्रो रेसलिंग 2 ऐसे स्पोर्ट्स हैं जिनमें कोई समानता देखने को नहीं मिलती। लेकिन इन 2 अलग-अलग स्पोर्ट्स के एथलीट्स समय-समय पर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं। चाहे हम जॉन सीना की बात करें, जिंदर महल की या किसी अन्य WWE सुपरस्टार की, ये सभी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा चुके हैं।
हालांकि WWE के अधिकतर सुपरस्टार्स उन देशों से नहीं आते जिनमें क्रिकेट का खेल काफी अधिक खेला जाता हो। फिर भी समय-समय पर उन्हें बड़े क्रिकेट एथलीट्स के साथ खेलते हुए देखा जा चुका है।
ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैं
इसलिए आइए इस आर्टिकल में उन बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जो क्रिकेट के खेल में अपना हाथ आजमा चुके हैं।
7)पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल
साल 2017 में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल भारत आए थे और भारतीय फैंस के सामने ट्रिपल एच के खिलाफ मैच से पहले वो बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।
इस शानदार अनुभव के बाद India Today को दिए इंटरव्यू में जिंदर ने कहा था कि, "स्पेशल ओलंपिक्स टीम के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मुझे काफी अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ। बच्चों का इस खेल के प्रति जुनून मुझे भी सफल होने के लिए प्रेरित करता है। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और मुझे उनसे शिक्षा लेकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।"
9)शार्लेट और 8)डॉल्फ जिगलर
मौजूदा समय की सबसे सफल विमेंस WWE सुपरस्टार्स में से एक शार्लेट और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ जिगलर कुछ साल पहले भारत आए थे। इस बीच दोनों की मुलाकात भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग से हुई।
एक तरफ जिगलर ने सहवाग को गेंदबाजी की, वहीं शार्लेट ने बल्लेबाजी करते हुए बॉल को मैदान के बाहर पहुंचाने की कोशिश की थी। जिगलर और शार्लेट को बेसबॉल और सॉफ्टबॉल खेलने का अनुभव है इसलिए दोनों ने क्रिकेट में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया। शानदार अनुभव के बाद जिगलर ने कोचिंग देने के लिए सहवाग का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैं
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाने के बाद अपना लुक बदल चुके हैं