5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में ब्रांड नहीं बदलना चाहिए

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर

ट्रिपल एच ने हाल ही में घोषणा की थी कि जल्द ही WWE ड्राफ्ट होने वाला है जिसमें इस बार NXT सुपरस्टार्स को भी शामिल किया जा सकता है। इस घोषणा के कुछ समय बाद ही मैंडी रोज़ के WWE रॉ में जाने की खबर सामने आई थी।

लेकिन ये अभी ड्राफ्ट की केवल शुरुआत है और आने वाले हफ्तों या महीनों में कई अन्य सुपरस्टार्स को भी एक से दूसरी ब्रांड में भेजा जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें ड्राफ्ट में दूसरी ब्रांड में नहीं जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन बन जाएंगे

डॉमिनिक ने हाल ही में अपना WWE इन रिंग डेब्यू किया है

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक
रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक

डॉमिनिक WWE समरस्लैम में अपना इन रिंग डेब्यू करने के बाद साबित कर चुके हैं कि वो एक बड़े फ्यूचर सुपरस्टार बनने वाले हैं। वो रॉ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उन्हें किसी दूसरी ब्रांड में भेजे जाने से शायद ही कंपनी को कोई फायदा हो।

उन्हें सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन से अच्छा अनुभव भी प्राप्त हो रहा है। वहीं अगर भविष्य में WWE डॉमिनिक और रॉलिंस को एक टीम का हिस्सा बनाने का प्लान तैयार कर रही है तो ब्रांड में बदलाव से विंस मैकमैहन को ये प्लान कैंसिल करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में 5 बड़ी बातें

मैट रिडल

मैट रिडल
मैट रिडल

मैट रिडल इसी साल WWE स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बने थे और फिलहाल किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के बड़े अधिकारी भी रिडल को बड़ा पुश देने के इच्छुक हैं।

एक तरफ रॉ है जिसकी स्टोरीलाइंस मनोरंजन पर ज्यादा आधारित होती हैं, वहीं स्मैकडाउन से पिछले कुछ समय से बेहतर एथलेटिक एबिलिटी वाले सुपरस्टार्स ज्यादा जुड़ते आए हैं। रिडल MMA बैकग्राउंड से आते हैं इसलिए उनका WWE की ब्लू ब्रांड में रहना ही फिलहाल सबसे सही फैसला होगा।

रिडल के लिए भविष्य में कई बड़ी स्टोरीलाइंस उनका इंतज़ार कर रही हैं, जिनमें रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करना भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: 5 रॉ सुपरस्टार्स जो स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं

बिग ई

बिग ई
बिग ई

रेसलमेनिया 35 में कोफी किंग्सटन को उनका रेसलमेनिया मोमेंट दिलाने के बाद अब WWE बिग ई को बड़ा सिंगल्स सुपरस्टार बनाने पर ध्यान दे रही है। इन दिनों वो शेमस के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं।

जिस तरह का पुश उन्हें दिया जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें अभी कुछ समय के लिए ब्लू ब्रांड में ही अपना जौहर दिखाना चाहिए। Talking Smack में द मिज़ के साथ उनके प्रोमो शानदार साबित हो रहे हैं और जब तक वो वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो जाते उन्हें ब्रांड नहीं बदलनी चाहिए।

कीथ ली

कीथ ली
कीथ ली

कीथ ली WWE के उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं और हाल ही में उन्होंने रॉ में अपना डेब्यू किया था। WWE पेबैक में 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत हासिल कर उन्होंने दर्शा दिया था कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

वहीं हाल ही में उनका सामना WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से भी हुआ था। जब रॉ में उन्हें इतनी सफलता मिल रही है तो उनके स्मैकडाउन में जाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता।

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस साल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। 2020 में अभी तक वो WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के खिलाफ फ्यूड से लेकर वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को भी उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं।

इसके अलावा इसी साल वो पंट किक्स लगाकर कई लैजेंड सुपरस्टार्स को क्षति पहुंचा चुके हैं, जिनमें रिक फ्लेयर से लेकर ऐज जैसे बड़े नाम शामिल रहे हैं। उनका ये कैरेक्टर बताता है कि वो समय के साथ और भी बड़े विलन रेसलर बनते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े ड्रीम मैच जो WWE में कभी देखने को नहीं मिले

वैसे भी अभी COVID-19 के समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं और अगर उन्हें स्मैकडाउन में भेजा जाता है, तो इससे WWE की रेड ब्रांड को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी के साथ अगर रैंडी एक बार फिर चैंपियन बनने में सफल रहते हैं तो वो सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल्स जीतने के मामले में ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे।

Quick Links