6 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में दोनों ही रॉयल रंबल मैच काफी अच्छे रहे और मेंस रॉयल रंबल मैच में कई खास चीज देखने को मिलीं। अकेले ब्रॉक लैसनर ने कुल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिन्हें इस मैच में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया।

वापसी करने वाले कई अनुभवी सुपरस्टार भी चंद सेकेंड्स के अंदर एलिमिनेट हो गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो उम्मीद से कहीं जल्दी एलिमिनेट हो गए।

ये भी पढ़ें: रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण

# ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हुआ
ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हुआ

कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्रमशः 13 और 14 नंबर पर एंट्री ली थी। इस समय तक लैसनर 11 सुपरस्टार्स को पहले ही एलिमिनेट कर चुके थे लेकिन उन्हें ना तो ब्रॉक पर और ना ही कीथ ली पर अटैक करने का ज्यादा समय मिल पाया।

इन दोनों को लैसनर के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था लेकिन मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा दोनों का एक साथ एलिमिनेट होना शायद ठीक फैसला नहीं था।

# जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन ने नंबर-5 पर एंट्री ली थी
जॉन मॉरिसन ने नंबर-5 पर एंट्री ली थी

जॉन मॉरिसन ने कुछ सप्ताह पहले ही WWE में वापसी की है और फैंस को उम्मीद थी कि रॉयल रंबल में उनसे काफी उम्मीदें थी। वापसी से पहले उन्होंने कई अन्य रेसलिंग ब्रांड्स में काम किया जहाँ उन्हें काफी सफलता प्राप्त हुई।

मॉरिसन ने नंबर-5 पर एंट्री ली लेकिन उनकी वापसी को धमाकेदार बनाने के बजाय उन्हें लैसनर के हाथों कुछ ही सेकेंड में एलिमिनेट होना पड़ा। WWE में वापसी के बाद ये मॉरिसन की किसी मैच में पहली हार रही।

# मैट रिडल

मैट रिडल
मैट रिडल

मैट रिडल ने नंबर-23 पर एंट्री ली और इस समय तक लैसनर का एलिमिनेशन सफर समाप्त हो चुका था। उन्होंने आते ही ऐज और बैरन कॉर्बिन को कुछ शानदार किक्स भी लगाईं। रिडल एक बार फिर अटैक करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कॉर्बिन ने उन्हें बाहर धकेल दिया।

रिडल फिलहाल पूरे WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन रिंग एथलीट्स में से एक हैं और सर्वाइवर सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। रॉयल रंबल से पहले ख़बरें थी कि उन्हें लैसनर के साथ मैच मिल सकता है इस तरह उनके एलिमिनेट होने से इन उम्मीदों पर जैसे पानी फिर गया है।

ये भी पढ़ें: रॉयल रंबल 2020 की सबसे अच्छी और बुरी बातें

# लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

अच्छे विमेंस रॉयल रंबल मैच के बाद इसमें शार्लेट ने जीत दर्ज की है। मॉर्गन ने नंबर-7 पर एंट्री ली और इस दौरान उन्होंने लाना को एलिमिनेट भी किया लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें लाना ने टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेल दिया।

लंबे समय के बाद वापसी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE उन्हें अब अच्छे से बुक करने वाली है। उन्हें मिलने वाले पुश को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ और समय रिंग में बिताना चाहिए था।

# शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने नंबर 11 पर एंट्री ली, जहाँ वो रिंग में लैसनर के सामने अकेले खड़े हुए थे। आपको याद दिला दें कि नाकामुरा और लैसनर सालों पहले आमने-सामने आए थे। इनके बीच सालों पुरानी दुश्मनी को देखते हुए नाकामुरा को कुछ समय और रिंग में देना चाहिए था।

वहीं नाकामुरा मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं लेकिन उनका इतनी जल्दी एलिमिनेट होना उन्हें किसी जॉबर की तरह दिखा रहा था।

ये भी पढ़ें: 3 कारणों से रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन पर जीत मिली

# एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

2016 में अपने डेब्यू के बाद से ही एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं लेकिन रॉयल रंबल 2020 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। कई बार के चैंपियन रहे हैं और वो सिंगल्स मैच में जॉन सीना को भी हरा चुके हैं।

उनकी नंबर-17 पर एंट्री हुई लेकिन कुछ ही मिनट रिंग में बिताने के कारण वो इस साल रॉयल रंबल मैच पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्हें WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने एलिमिनेट किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now