WWE SmackDown प्रीव्यू: Money In The Bank के लिए होंगे मैच, दोस्तों के बीच शुरु हो सकती है दुश्मनी

जबरदस्त एक्शन और बढ़ेगा रोमांच
जबरदस्त एक्शन और बढ़ेगा रोमांच

स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के बाद सिर्फ एक और एपिसोड और हम मनी इन द बैंक शो के मुहाने पर होंगे जहाँ बेहतरीन मैच होंगे। ऐसे कई मैच हैं जो इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) और अगले हफ्ते के शो के दौरान घोषित हो जाएं। ऐसा होने की स्थिति में पहले कॉर्पोरेट मनी इन द बैंक को देखने का रोमांच भी बढ़ेगा और जिज्ञासा भी कि कंपनी ने ऐसा क्या किया होगा।

ये भी पढ़ें-5 चीजे़ें जो हैकर इस हफ्ते WWE SmackDown में कर सकता है

अबतक बाहर आई तस्वीरों और खबरों के मुताबिक कॉर्पोरेट मनी इन द बैंक का विजेता कंपनी की छत पर ही उस कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम कर सकेगा जिसे वो अगले एक साल में कभी भी, कहीं भी और किसी भी चैंपियन पर कैश इन कर सकेगा।

ये एक अच्छी पहल है कि मौजूदा समय में जब दुनिया कोरोना वायरस के कारण अपने घरों में हैं तो ऐसे में कंपनी ने उन्हें एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। ऐसे बेहद कम लोग और कंपनियाँ होंगी जो इस दौर में भी काम करें और अपने सबसे बड़े शो को बिना फैंस के भी जारी रखें। विंस मैकमैहन ने ये करके उस बात को सच साबित कर दिया है कि,'द शो मस्ट गो ऑन'।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिए

आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या हो सकता है:

#5 बेली पिछले हफ्ते SmackDown में हुए अटैक पर प्रोमो कट करेंगी

youtube-cover

पिछले हफ्ते साशा बैंक्स जब लेसी इवांस के हाथों अपना मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच हार गई थीं तो उस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने उन्हें ढांढस बंधाया और वो उनके साथ रैंप पर आईं कि तभी टमिना स्नूका ने उनपर अटैक कर दिया।

बेली एक हील चैंपियन हैं तो वो इस हफ्ते अपने सैगमेंट के दौरान ना केवल टमिना पर प्रोमो कट करेंगी बल्कि ये भी मुमकिन है कि वो अपने दोस्त पर भी प्रोमो कट करे और उनसे मदद ना करने का कारण जानना चाहें।

#4 फॉरगॉटेन सन्स के पास इम्पैक्ट करने का अच्छा मौका

इम्पैक्ट करने का अच्छा मौका
इम्पैक्ट करने का अच्छा मौका

फॉरगॉटेन सन्स ने NXT में काफी अच्छा काम किया था और उसी की वजह से रेसलमेनिया के बाद उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि एक नई टीम को पुश देने के लिए 6 बार स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस इस मैच में हार सकते हैं। ये अच्छा होगा और कई मायनों में सही भी क्योंकि अगर आनेवाले वक्त में हैकर के कारण टीम टूटती है तो उनके पास अच्छे विरोधी होंगे।

ये भी पढ़े: 5 कारण जिनके आधार पर नाया जैक्स को ही Money In The Bank में जीत मिलनी चाहिए

#3 विमेंस मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच

मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच
मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच

इस मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच में कार्मेला के जीतने की संभावना है क्योंकि मैंडी और सोन्या के बीच एक लड़ाई चल रही है और ये मुमकिन है कि वो लड़ाई मनी इन द बैंक में हो। अगर ऐसा है तो इन दोनों के बीच में लड़ाई शो और फैंस के लिए अच्छा मनोरंजन प्रदान करेगी।

#2 मेंस मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच

मेंस मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच
मेंस मनी इन द बैंक क्वालीफाईंग मैच

विमेंस मैच के बाद अब मेंस की और इस मैच में एक्शन में कोई कमी नहीं आएगी। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस दौरान हमें मैंडी और सोन्या की तरफ से दखल देखने को मिले। इसकी वजह से दोनों या कोई भी इस मैच का हिस्सा ना बन पाए। ये भी मुमकिन है कि डॉल्फ इस मैच को जीत जाएं जिससे ये कहानी आगे भी जारी रह सके।

ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया

#1 डेनियल ब्रायन बनाम किंग कॉर्बिन

जबरदस्त एक्शन और बढ़ेगा रोमांच
जबरदस्त एक्शन और बढ़ेगा रोमांच

इन दो रेसलर्स के बीच एक मैच ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी है क्योंकि दोनों रिंग और माइक पर अद्भुत काम करते हैं। इसको देखते हुए ये संभव है कि किंग कॉर्बिन और डेनियल ब्रायन मेन इवेंट का हिस्सा हों और एक्शन इतना जबरदस्त हो कि इस हफ्ते का मेन इवेंट स्मैकडाउन के इस एपिसोड की हाइलाइट बन जाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now