4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में नहीं जीतना चाहिए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार के रेसलमेनिया में कंपनी ने फैंस को चौंकाते हुए एक दो नहीं बल्कि कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं। 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाले इस मेगा शो फैंस को जॉन सीना बनाम द फीन्ड, ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके

यह पीपीवी जितना कंपनी के लिए खास होता है उससे कहीं ज्यादा सुपरस्टार्स के लिए होता है। एक सुपरस्टार का सपना होता है कि वह रेसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर जीत हासिल करें और अपना नाम कमाए। इस साल रेसलमेनिया में कई ऐसे सुपस्टार्स के मुकाबले बुक हुए हैं जिन्हें किसी भी हालत में जीत हासिल करनी ही होगी।

इतने बड़े पीपीवी को हिट बनाने के लिए कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन कंपनी को यह ध्यान रखना होगा की शो में कुछ ऐसा न हो जो फैंस को पसंद न आए। शो में होने वाले मुकाबले के परिणामों को लेकर कंपनी को खासा ध्यान रखना होगा। कपंनी को चाहिए कि वह फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स को जीत के लिए बुक करें और किसी ऐसे सुपरस्टार्स की जीत न कराए जिससे फैंस नाराज़ हो जाएं।

इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रेसलमेनिया 36 में बिल्कुल नहीं जीतना चाहिए।

#4 शार्लेट फ्लेयर

रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर
रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर

NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया 36 में रिया रिप्ली बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबला बुक किया गया है। शार्लेट फ्लेयर ने रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 में अपनी जगह पक्की की थी। बात करें अगर इस मुकाबले की तो यहां पर रिया रिप्ली के ऊपर टाइटल बचाने का काफी दबाव होगा।

ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई

अफवाहों की मानें तो यहां शार्लेट की जीत होगी लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि यहा रिया रिप्ली की जीत होनी चाहिए। शार्लेट पहले ही मेन रोस्टर में कई बार चैंपियन रह चुकी हैं और अगर अब वह NXT चैंपियन बनती हैं तो उन्हें ज्यादा फायदा तो नहीं होगा लेकिन रिया रिप्ली का नुकसान ज्यादा हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#3 गोल्डबर्ग

रोमन रेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए
रोमन रेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए

सुपर शोडाउन में द फीन्ड यानी ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

ज्यादातर फैंस यहां रोमन रेंस को जीतते हुए देखना चाहते हैं। सीना की ही तरह गोल्डबर्ग भी पार्ट टाइमर हैं और एक पार्ट टाइमर के पास टाइटल रहने से काफी नुकसान होता है। रोमन रेंस कंपनी के टॉप फुल टाइमर सुपरस्टार हैं और पिछले काफी समय से टाइटल से दूर हैं ऐसे में उन्हें यहां जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है।

#2 जॉन सीना

द फीन्ड की जीत होनी चाहिए
द फीन्ड की जीत होनी चाहिए

सुपर शोडाउन के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी की थी। वह शो के आखिरी सैगमेंट के दौरान नजर आए थे। इस दौरान द फीन्ड का भी दखल देखने को मिला था और फिर रेसलमेनिया 36 के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मुकाबला बुक किया गया।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

इस मुकाबले में जॉन सीना की जीत नहीं होनी चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सीना कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में हैं। वह लंबे समय तक रिंग से दूर रहते हैं। वहीं द फीन्ड के कैरेक्टर को अब फैंस पसंद कर रहे हैं। गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली हार के बाद फैंस उन्हें सीना के खिलाफ जीतते हुए देखना चाहते हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर

लैसनर और मैकइंटायर
लैसनर और मैकइंटायर

WWE चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बुक किया गया है। ड्रू मैकइंटायर ने 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबले में लैसनर और रोमन रेंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी। इस जीत के उन्हें रेसलमेनिया 36 में टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania 36 के शो को धमाकेदार बना सकती हैं

रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर जब मैकइंटायर रिंग में लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल होंगे तो फैंस चाहेंगे कि मैकइंटायर जीत हासिल करें। वर्तमान में कंपनी के पास कई पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स हैं लेकिन फुल टाइटमर के रूप में अभी भी कंपनी के कुछ सुपरस्टार्स हैं। ऐसे में यहां पर मैकइंटायर की जीत जरूर होनी चाहिए। यह जीत कंपनी के लिए भी और मैकइंटायर के करियर के लिए अच्छी बात साबित होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now