WWE Hell in a Cell 2020: अभी तक का मैच कार्ड

Enter caption

WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल होने वाला है। 25 अक्टूबर 2020(भारत में 26 अक्टूबर) को इसका आयोजन होगा। WWE द्वारा इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। WWE रॉ और स्मैकडाउन में इस पीपीवी के लिए शानदार बिल्डअप देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"

वैसे हैल इन ए सैल को WWE से सबसे खतरनाक पीपीवी में गिना जाता है। इस बार Hell in a Cell का 12वां संस्करण होगा। 2009 से इसे पे-पर-व्यू के रूप में आयोजित किया जा रहा है। एरीना में फैंस की अभी वापसी नहीं हुई है तो इस बार इस पीपीवी का लाइव प्रसारण एमवे सेंटर से होगा।

WWE हैल इन ए सैल पीपीवी को पूरी तरह सफल बनाना चाहता है। वैसे पिछले कुछ पीपीवी WWE के बहुत अच्छे रहे हैं। फैंस अभी वापस नहीं आए है। WWE ठंडरडोम की वजह से काफी फायदा कंपनी को हुआ है। इस वजह से भी हैल इन ए सैल काफी खास होगा। वैसे इस पीपीवी के लिए WWE ने ज्यादा मैचों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जो भी मैच अभी तक है वो बहुत ही खास होने वाला है। तीन बड़ी चैंपियनशिप्स के लिए यहां मुकाबला देखने को मिलेगा। रोमन रेंस और जे उसो के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ये आई क्विट मैच होगा। इस मैच की स्टोरीलाइन बहुत ही खास है, इसलिए इस मैच पर पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें हैं।

रैंंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के मैच पर भी सभी की नजरें होंंगी। ये WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कई रिपोर्ट्स में ये खबरें आई है कि इस बार रैंडी ऑर्टन नए चैंपियन बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है

WWE Hell in a Cell 2020 का अब तक का मैच कार्ड

रोमन रेंस(पॉल हेमन के साथ) VS जे उसो ( हैल इन ए सैल आई क्विट मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)

ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच WWE चैंपियनशिप के लिए)

बेली VS साशा बैंक्स (हैल इन ए सैल मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए)

जैफ हार्डी VS इलायस (सिंगल मैच)

ओटिस VS द मिज (मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए)

ये भी पढ़ें: 5 फुट 11 इंच के UFC दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को दी चेतावनी, पॉल हेमन की भी बेइज्जती की

Quick Links

App download animated image Get the free App now