• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 3 जून 2020
धोनी-कोहली

क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 3 जून 2020

"पाकिस्तान सुपर लीग में मालिक टीमों को बेचने पर विचार कर रहे हैं"

पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल की आर्थिक स्थिति खराब है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीएसएल को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों की आर्थिक स्थिति खराब है और मालिक टीमों को बेचने के बारे में सोच रहे हैं। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि अगले सोलह से अठारह महीने तक पीएसएल का आयोजन संभव नजर नहीं आ रहा है।

Ad

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम में ग्यारह रिजर्व सदस्यों का नाम भी शामिल है। डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने इंग्लैंड दौरा करने से मना कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम इस फैसले का सम्मान करते हैं। केमार होल्डर, रैमन रिफर और एनक्रुमाह बोनर के अलावा जरमैन ब्लैकवुड को टीम में शामिल किया है।

"विराट कोहली हैं रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज"

Ad

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को रोहित शर्मा ने बेहतर बल्लेबाज बताया है। अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा कि विराट कोहली बड़े रनों का पीछा करते हुए निरन्तरता से खेलते हैं। हॉग ने यह भी कहा कि विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका भी अलग-अलग बताई।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को लेकर कुमार संगकारा का बड़ा बयान

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हों तो बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कुमार संगकारा ने एक बड़ा बयान दिया है। संगकारा ने कहा है कि विराट और रोहित की जोड़ी भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतरीन जोड़ी है।

मोहम्मद शमी ने एम एस धोनी को किया याद, कहा हम उन्हें काफी मिस करते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी को याद करते हुए कहा कि खिलाड़ी उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। शमी ने बताया कि किस तरह से एम एस धोनी सबके साथ बैठकर खाना खाते थे और देर रात तक सबसे बात किया करते थे। शमी ने ये भी बताया कि किस तरह से धोनी खिलाड़ियों को गाइड करते हैं।

इयान बेल ने ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का किया ऐलान, भारत के 4 खिलाड़ी शामिल

Ad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बेल ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में इयान बेल ने भारत के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने कप्तान भी भारत के ही खिलाड़ी को बनाया है और जिस खिलाड़ी को इयान बेल ने कप्तान के रूप में चुना है उसका नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। इयान बेल ने अपनी इस ऑल टाइम इलेवन में केवल उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने करियर में खेला है।

हार्दिक पांड्या ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, रोहित शर्मा को नहीं बनाया कप्तान

मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। हालांकि इसका कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को नहीं बनाया है। हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर जरुर अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन कप्तान नहीं बनाया है। जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

इरफ़ान पठान ने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू को लेकर बताई अहम आत

पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने अपने डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए अहम खुलासा किया है। इरफ़ान पठान ने कहा कि सौरव गांगुली उस दौरे के लिए मुझे टीम में नहीं लेना चाहते थे। इसके अलावा इरफ़ान पठान ने यह भी कहा कि उस दौरे पर पहली बार मैं वसीम अकरम से मिला जिन्हें मैं आदर्श मानता था। इरफ़ान पठान ने कई और बातें अपने उस दौरे को लेकर बताई।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda