3 Teams who made it to the IPL playoffs with a spectacular comeback: आईपीएल विश्व की सबसे सफल और महंगी टी20 लीग है, जिसका स्तर बाकी लीगों से कहीं ज्यादा ऊँचा है। कई दिग्गज इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं। हालाँकि, इनमें से कई खिलाड़ी इसका बावजूद ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाए।
कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जो टूर्नामेंट के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रही हैं लेकिन अभी तक ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल है। शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर आरसीबी नौवीं बार टूर्नामेंट के इतिहास में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही। लीग स्टेज के पहले चरण में आरसीबी का जिस तरह का प्रदर्शन सा उसको देखकर किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे क्वालीफाई करने में सफल होंगे।
इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों की बारे में चर्चा करेंगे जब टीम ने शानदार कमबैक करते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
3. मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2014 में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ राउंड में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन ये सफर उसके लिए इतना आसान नहीं था। लीग स्टेज के पहले चरण में मुंबई को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने दो मैच जीते।
लीग स्टेज के दूसरे चरण में भी एमआई को अपने पहले तीन में से दो मैचों में हार का सामना किया था। इसके बाद मुंबई ने कमबैक किया और लगातार 4 मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद को कायम रखा। हालाँकि, क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराना था। उस मैच में मुंबई की ओर से आदित्य तारे ने छक्का लगाकर टीम को क्वालीफाई करने में मदद की थी। इसके बाद एमआई एलिमिनेटर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी को लीग स्टेज के पहले चरण में सिर्फ एक जीत नसीब हुई थी। इसके बाद आरसीबी ने जबरदस्त कमबैक किया और लीग स्टेज के दूसरे फेज में लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम लीग स्टेज के पहले फेज में 7 में से सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल रही थी। इसके बाद केकेआर ने लीग स्टेज के दूसरे फेज में अपने सभी 7 मैच जीते और प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। इसके बाद केकेआर ने क्वालीफ़ायर 1 और फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।