आईपीएल 2019: 4 बड़े खिलाड़ी जो नीलामी में अनसोल्ड जा सकते हैं

Enter caption

साल 2019 में आईपीएल का 12 वां सीजन खेला जाना है। इस सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं आईपीएल फ्रैंचाइजी भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिनकों उन्होंने रिटेन किया है। 2019 में होने वाला आईपीएल काफी खास है क्योंकि इस साल भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में इस आईपीएल के भारत से बाहर आयोजित किए जाने की उम्मीद भी की जा रही है।

वहीं साल 2019 की नीलामी के लिए 18 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है। जयपुर में होने वाली नीलामी में आईपीएल 2019 के लिए फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों पर बोलियां लगाएंगी। वहीं इस आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों के बिना बिके रह जाने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। बिना बिके रहने वाले खिलाड़ियों में कुछ बड़े नामों पर भी खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में:

#1 युवराज सिंह

Image result for yuvraj singh ipl

पिछले सीजन के बाद युवराज सिंह को अपनी होम फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2018 में सात मैचो में 64 रनों के साथ युवराज सिंह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। किसी भी प्रभाव को बनाने में नाकाम रहने के बाद उन्हें बीच सीजन में ही हटा दिया गया था।

यह काफी निराशाजनक था कि उन्होंने आईपीएल 2018 में बाकी खिलाड़िओं के मुकाबले 50 गेंदों के साथ सबसे खराब स्ट्राइक रेट रखा। जब किसी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी तो मोहाली स्थित फ्रैंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की मूल कीमत पर खरीदा था। वहीं खराब प्रदर्शन के कारण इस बार युवराज सिंह के आईपीएल में बिना बिके रह जाने की उम्मीद बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 मिचेल स्टार्क

Image result for mitchell starc ipl

मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे घातक बाएं हाथ के गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क जाने जाते हैं। लेकिन वह पिछले सीजन चोटिल रहे। जिसके कारण आईपीएल 2018 के पूरे सत्र में खेलने से चूक गए। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन पर 9.4 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन उनकी चोट के कारण सब बर्बाद हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई मिचेल स्टार्क को विश्व कप 2019 में भी खेले जाने की उम्मीद बनी हुई है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का कहना है कि विश्व कप शुरू होने से दो हफ्ते पहले उसके खिलाड़ियों को अभ्यास में भाग लेना होगा। ऐसे में अगर मिचेल स्टार्क आईपीएल में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें बीच सत्र में ही वापस जाना पड़ सकता है। इसलिए हो सकता है कि इस बार आईपीएल में उन पर टीमें सोच समझ कर ही बोली लगाएं।

यह भी पढ़ें: 5 स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं

#3 गौतम गंभीर

Enter caption
Enter caption

पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही उन्हें आईपीएल में दिल्ली की टीम का कप्तान भी बनाया गया। हालांकि साल 2018 के आईपीएल में गौतम गंभीर का खेल कुछ खास नहीं दिखा और बीच सत्र से ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।

पिछले सीजन दिल्ले के लिए 6 मैच खेलते हुए गौतम गंभीर 85 रन ही स्कोर कर पाए थे। वहीं 2019 के आम चुनावों के कारण आईपीएल के दक्षिण अफ्रीका में होने की संभावना है, इसलिए शायद टीमें अपने ऊपरी क्रम में विदेशी बल्लेबाजों को रखेंगी जो की तेज गति और पेस का सामना कर सकें। इसी वजह से हो सकता है कि उनके ऊपर कोई भी बोली नहीं लगाए।

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है

#4 एलेक्स हेल्स

Image result for alex hales ipl

सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक होने के बावजूद एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग में कोई प्रभाव नहीं दिखा पाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया था डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की जोड़ी की आईपीएल में काफी शानदार रन बनाते हुए देखी गई है लेकिन केन के साथ एलेक्स हेल्स काफी नाकाम साबित हुए।

वहीं पिछली नीलामी में भी एलेक्स हेल्स बिना बिके रह गए थे। 2018 की आईपीएल नीलामी में हेल्स पर किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि बाद में डेविड वॉर्नर आईपीएल से बाहर हो गए। जिसके बाद डेविड वॉर्नर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में इस बार हेल्स बिना बिके रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया

लेखक: ब्रोकन क्रिकेट

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications