क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 10 फरवरी 2019

Enter caption

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 में चार रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा

हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 208/6 का स्कोर ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को उनकी 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टिम साइफर्ट को सीरीज में 139 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड महिला टीम ने तीसरे टी20 में भारत को दो रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हैमिल्टन में खेले गए रोमांचक तीसरे टी20 में भारतीय टीम को दो रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना के 86 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद 20 ओवर में 159/4 का स्कोर ही बना सकीं। सोफी डिवाइन (72 रन एवं दो विकेट) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और साथ ही सीरीज में 153 रन बनाने और चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।

क्रिकेट न्यूज: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम राउत।

ड्वेन ब्रावो के नए गाने में नज़र आ रहे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी, देखें वीडियो

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने डीजे ब्रावो के गाने की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की है। ब्रावो का यह नया गाना एशिया और एशियाई खिलाड़ियों को चित्रित करता है। इस गाने में ब्रावो ने कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, शाकिब अल हसन, शाहिद आफरीदी, और राशिद खान को दिखाया है। इस गाने के बोलों में भी कोहली और धोनी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही श्रीलंका के संगकारा, जयवर्धने सहित सभी एशियाई देशों के क्रिकेटरों के नाम का इस्तेमाल किया गया है।

IND 'A' vs ENG 'A': इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ

केरल के वायनाड में खेल गया इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के चौ दिन इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई और इस तरह से ये मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। प्रियांक पांचाल को उनके बेहतरीन दोहरे शतक (206 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्रिकेट न्यूज़: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम घोषित

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 22 मार्च से शारजाह में शुरू होगी। श्रृंखला का दूसरा मैच भी शारजाह में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरे मैच की मेजबानी अबूधाबी करेगा। श्रृंखला के अंतिम दो मैच दुबई में खेले जाएंगे। सभी मैच डे-नाईट प्रारूप में खेले जाएंगे।

क्रिकेट न्यूज़: शाकिब अल हसन चोट के कारण न्यूज़ीलैंड वनडे श्रृंखला से बाहर

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के प्रमुख ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण शाकिब पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पायेंगे।

WI vs ENG, तीसरा टेस्ट: पहले दिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड 231/4

शनिवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ग्रॉस आइलेट में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमानों ने 83 ओवर में 231/4 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय जोस बटलर 67 और बेन स्टोक्स 62 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच अभी तक पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हो गई है।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता