क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 10 नवंबर, 2018

Enter caption

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया, हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार शतक जड़ा

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराकर बेहतरीन शुरुआत की। ग्रुप बी के मैच में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के धुआँधार शतक की बदौलत 194/5 का स्कोर खड़ा किया, जो महिला वर्ल्ड टी20 में अभी तक सबसे बड़ा स्कोर है। बड़े लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 160/9 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक लगाने वाली हरमनप्रीत कौर को उनके 103 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

PAK vs NZ: शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। शाहीन शाह अफरीदी और साद अली का पाक टेस्ट टीम में चयन हुआ है। शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 18 वर्षीय अफरीदी ने कीवी टीम के खिलाफ दो वन-डे मैचों में 4 विकेट होल प्राप्त किये। इसके अलावा इस टीम के विरुद्ध उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान 3 विकेट चटकाए थे। साद अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बल पर टेस्ट टीम में जगह बनाई। इस दौरान न्यूजीलैंड ए के खिलाफ उन्होंने 144 रनों की पारी भी खेली।

आईसीसी टेस्ट रैंकिग: गेंदबाजी में आठवें रैंक के साथ रिटायर हुए रंगना हेराथ

बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका-इंग्लैंड पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली, गेंदबाजी रैंकिंग में जेम्स एंडरसन और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। गॉल में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले रंगना हेराथ को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह आठवीं रैंक के साथ रिटायर हुए।

क्रिकेट न्यूज: मुनाफ पटेल ने लिया संन्यास, भारत के लिए आखिरी बार 2011 में खेले थे

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारत के लिए आखिरी बार 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 35 वर्षीय मुनाफ ने 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले और कुल मिलाकर 125 विकेट लिए। भरुच एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले मुनाफ अब अपना ध्यान क्रिकेट कोचिंग पर लगाना चाहते हैं। इसके अलावा यूएई में होने वाले टी10 लीग में भी वह हिस्सा लेंगे।

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के पहले दिन मेजबान और गत विजेता वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए में बांग्लादेश को 60 रनों से और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में पाकिस्तान को 52 रनों से हराया। गयाना में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 165/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 113/8 का स्कोर ही बना सकी। गयाना में ही वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 106/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 46 रन बनाकर ढेर हो गई।

PAK vs NZ: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को अबू धाबी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ चार विकेट खोकर 41वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी (4/38) को बढ़िया प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links