राहुल द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने दी शुभकामनाएं भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का आज 45वां जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ फ़िलहाल इंडिया 'ए' और अंडर 19 टीम के कोच हैं और अंडर 19 विश्व कप के कारण युवा टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी राहुल द्रविड़ क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं और भविष्य के लिए नई प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। क्रिकेट जगत और राहुल द्रविड़ के साथी खिलाड़ियों ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
SAvIND: रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को शिखर धवन के स्थान पर मिल सकता है मौका
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम सेंचूरियन में होने वाले दूसरे टेस्ट में बड़े बदलाव कर सकती है। एक निजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में शिखर धवन के स्थान पर मौका दिया जा सकता है, जबकि रोहित शर्मा पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा अभी भी कायम है और वह दूसरे टेस्ट में भी मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।
IPL 2018: रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर और हरभजन सिंह का बेस प्राइस तय
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। इस बेस प्राइस में कई दिग्गज और युवा ख़िलाड़ी के शामिल होने की आशंका है, जिसमें युजवेंद्र चहल, युवराज सिंह, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड और ब्रेंडन मैकलम का नाम शामिल है।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: पांचवें दिन के सभी परिणामों पर एक नज़र
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांचवें दिन आज कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले गए। राजकोट में वेस्ट ज़ोन के दो और विशाखापट्टनम में साउथ ज़ोन के दो और विजियानगरम में साउथ ज़ोन का एक मुकाबला खेला गया। वेस्ट ज़ोन में बड़ौदा ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से और मुंबई ने महाराष्ट्र को 7 विकेट से हराया। साउथ ज़ोन में तमिलनाडु ने गोवा, आंध्रा ने केरल और कर्नाटक ने हैदराबाद को हराया।
BBL 2017-18: देखिए जब मैदान में बाधा डालने के लिए बल्लेबाज़ को आउट दिया गया
ऑस्ट्रेलिया में चल रही घरेलू टी-20 सीरीज़ बिग बैश में बुधवार को एक अनोखी घटना घटी। बुधवार को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने विपक्षी टीम ब्रिसबेन हीट को 179 रन का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने के लिए ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज़ जुट गए। 17 वें ओवर की आख़िरी गेंद पर टायमल मिल्स ने ऑफ स्टंप पर शार्ट पिच गेंद डाली थी जिसे एलेक्स रॉस सही से टाइम नहीं कर पाए नतीजतन बल्ले से गेंद का उचित संपर्क न होने से गेंद सीधे क्षेत्ररक्षक के पास चली गयी|
AUSvENG: इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, इयोन मॉर्गन की शानदार पारी
इंग्लैंड ने सिडनी में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को 5 विकेट से हरा दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 41वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
NZvPAK: तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, अहमद शहज़ाद की वापसी
सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), अहमद शहज़ाद, फखर ज़मान, उमर अमीन, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, हैरिस सोहेल, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर, हसन अली, आमेर यामिन और रुम्मान रईस।
AUSvENG: कैमरून वाइट की तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम में वापसी
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, कैमरून वाइट, मिचेल मार्श, टिम पेन, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रू टाई और एडम ज़म्पा।
BBL 2017-18: सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 3 रनों से हराया
बिग बैश लीग में आज सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया। सिडनी थंडर ने अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया। सिडनी की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान खवाजा ने 85 रनों की धुआंधार पारी खेलकर 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड अपने नाम किया। इसके अलावा सिडनी थंडर द्वारा बनाये गए 175 रनों का पीछा करते हुए पर्थ की तरफ से कैमरून बैन्क्रोफ्ट और हिल्टन कार्टराइट ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन मैच के अंतिम ओवर में पर्थ को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।