क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 14 अक्टूबर 2017

INDvNZ: एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक टीम में लौटे विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।


INDvNZ: चयनकर्ताओं ने केएल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने की वजह बताई

" कार्तिक को लगातार रन बनाने के कारण टीम में जगह मिली है। केएल राहुल को बाहर करने की कोई ख़ास वजह नहीं है, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने पिछले कुछ समय से ओपनर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल इसकी जगह बोर्ड प्रेसिडेंट XI या कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं, क्योंकि अगर उन्हें भारत के अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है, तो सिर्फ टीम में उन्हें रखकर कोई फायदा नहीं है। अब आगे हमें देखना है कि राहुल को किस नंबर पर बल्लेबाजी करवाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल के लिए ये टीम सही है। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक एक बेहतर विकल्प हैं।"


रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: रविन्द्र जडेजा का बेहतरीन शतक, पहले दिन युवराज सिंह और गौतम गंभीर हुए फ्लॉप

रणजी ट्रॉफी 2017 का आज से दूसरा राउंड शुरू हुआ और कुल मिलाकर 12 मैच खेले जा रहे हैं। पहले दिन जहाँ सौराष्ट्र के लिए रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन शतक लगाया, वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर गौतम गंभीर फ्लॉप रहे। पंजाब के लिए कप्तान युवराज सिंह ने वापसी की, लेकिन सिर्फ 20 रन बना सके।


ICC टी20 रैंकिंग: भारतीय टीम पांचवें स्थान पर बरकरार, विराट कोहली बल्लेबाजी में टॉप पर मौजूद

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। तीन मैचों की सीरीज का परिणाम 1-1 रहा और टीम रैंकिंग में भारतीय टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। भारत अभी भी 116 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया एक अंक के फायदे से छठे स्थान पर पहुँच गई है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर बरकरार हैं लेकिन उन्हें 15 अंकों का नुकसान हुआ है।


भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

एकदिवसीय टीम केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैरी निकोलस, एडम मिल्न. कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर।

टी20 टीम केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्न, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉम ब्रूस, ईश सोढ़ी।

विराट कोहली ने खुद की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की, मनीष पांडे को टीम का सबसे अच्छा फुटबॉलर बताया

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कोहली ने कल होने वाले सेलेब्रिटी मैच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने मनीष पांडे को टीम का सबसे अच्छा फुटबॉलर बताया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मैच में सबसे अच्छा यही होगा कि मैं बॉल को किसी ऐसे खिलाड़ी को पास करुं जो तेजी से गोल कर सके। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं क्योंकि वो काफी तेज हैं।


न्यूजीलैंड के कोच ने अपने खिलाड़ियों को हालात के मुताबिक खुद को ढालने की दी सलाह

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यहां के परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लें नहीं तो परिणाम नकारात्मक होंगे। भारत रवाना होने से पहले माइक हेसन ने कहा था कि भारतीय टीम का भारत में रिकॉर्ड काफी अच्छा है इसलिए आपको काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।


SAvBAN: एकदिवसीय श्रृंखला के लिए एबी डीविलियर्स और शाकिब अल हसन की वापसी

दक्षिण अफ्रीका फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बवूमा, फरहान बेहरदीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, डेन पैटर्सन, एंडाइल फेलुक्वेयो, ड्वेन प्रीटोरियस और कगिसो रबाडा। बांग्लादेश मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायेस, लिटन दास (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल होसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब-अल-हसन, सौम्या सरकार, तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद।


युवराज सिंह ‘यो यो टेस्ट’ में फेल, टीम में वापसी की उम्मीदों को लगा झटका

रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह और भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में बैंगलोर में 'यो यो टेस्ट' दिया। पुजारा ने इस टेस्ट को पास कर अपने चयन को लेकर रास्ता साफ किया, तो वहीं युवराज सिंह इस टेस्ट में सफल नहीं हो पाए और इससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now