क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 18 अक्टूबर 2017

एबी डीविलियर्स के तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों से हराया एबी डीविलियर्स के ताबड़तोड़ 176 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 104 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एबी डीविलियर्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 104 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 176 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम जवाब में 47.5 ओवरो में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप में केस दर्ज भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की भाभी और बिग बॉस 10 की प्रतिभागी आकांक्षा शर्मा ने उन पर और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आकांक्षा ने युवराज पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उन्होंने युवी के भाई जोरावर सिंह और मां शबनम पर भी ये आरोप लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, मोहम्मद हफीज की वापसी श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। इसमें पिछले महीने विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों में खेलने वाले खिलाड़ी ही ज्यादातर हैं। इस वर्ष मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खेलने वाले मोहम्मद हफीज को एक बार फिर वापस बुलाया गया है। उन्हें विश्व एकादश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया था। पाकिस्तान ने टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग में खेलने के लिए आईसीसी के सामने रखी शर्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप और एकदिवसीय लीग में शामिल होने के लिए आईसीसी के सामने एक शर्त रखी है। दरअसल पीसीबी ने आईसीसी के सामने शर्त रखी है कि अगर बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 2014 में एमओयु को लेकर राजी नहीं होती है, तो वह इस लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। यह फैसला उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपनी मनमानी पर राजी करने के लिए लिया है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में खालिद लतीफ 5 साल के लिए निलंबित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए खालिद लतीफ को 5 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। लतीफ़ को अब अगले पांच सालों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। 6 नियमों के उल्लंघन में प्रतिबन्ध के अलावा लतीफ पर 10 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करना मेरा लक्ष्य:कुलदीप यादव भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह पिछले कुछ महीनों से टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन कुलदीप यादव ने माना है कि उनका लक्ष्य केवल सीमित ओवरों तक अच्छा प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते है और टेस्ट क्रिकेट में लगातार लम्बे स्पेल में गेंदबाजी करना उनका लक्ष्य है।

Edited by Staff Editor