क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 19 अक्टूबर 2017

न्यूजीलैंड ने दूसरे अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हराया न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हरा दिया है। मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए। इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम 47.1 ओवर में 310 रन बनाकर आल आउट हो गई। जयदेव उनादकट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 24 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद जल्द ही पूरी टीम सिमट गई। उनादकट ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने दी दीवाली की बधाई दीवाली के साथ भारतीय टीम की कई सुनहरी यादें जुड़ी हैं। साल 1983 में सुनील गावस्कर ने 29वां शतक बनाकर सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साल 2005 में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रनों की पारी खेली थी। इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग, माइकल क्लार्क, मोहम्मद शमी, अंजुम चोपड़ा और क्रिस गेल समेत दुनिया भर के क्रिकेटरों ने शुभमकामनाएं दी। युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई युवराज सिंह पर परिवार के साथ मिलकर घरेलू हिंसा के लिए उनकी भाभी आकांक्षा शर्मा द्वारा किये गए केस वाले मामले में एक नया मोड़ आया है। घरेलू हिंसा से सम्बन्धित कोई केस दर्ज नहीं होने की बात युवराज और उनके परिवार के वकील ने एक प्रेस वार्ता जारी कर बताई। उन्होंने कहा कि ऐसा केस नहीं हुआ है। INDvNZ: टॉड एस्टल चोट के चलते भारत दौरे से हुए बाहर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के ऑलराउंडर टॉड एस्टल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। एस्टल को चोट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ हुए पहले अभ्यास मैच के दौरान लगी। उनके चोटिल होने की खबर न्यूज़ीलैंड टीम के प्रवक्ता ने दी, उन्होंने कहा कि एस्टल की चोट को अच्छे से देखा गया और यह चोट गंभीर है। विराट कोहली गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं: मोहम्मद आमिर कुछ दिनों पहले मोहम्मद आमिर को भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा शानदार गेंदबाज बताने के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद आमिर ने कहा कि विराट कोहली इस वक्त विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और मैं उन्हें गेंदबाजी करने के और अवसर पाना चाहूँगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications