क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 20 नवंबर 2017

INDvSL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 7 विकेट पर 75 रन बनाए और किसी तरह मैच ड्रॉ कराया । भारत की तरफ से दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव को 1 विकेट मिला। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ा और भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया। भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Twitter Reactions: भारत-श्रीलंका पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएँ
INDvSL, पहला टेस्ट: आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

विराट कोहली ने अपना 18वां टेस्ट और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। विराट कोहली भारत की तरफ से 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे और विश्व के सातवें बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है।


रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: कर्नाटक, गुजरात, आंध्रा और विदर्भ अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर, हरियाणा की रोमांचक जीत

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के छठे राउंड का आज अंत हो गया और इस राउंड के बाद ग्रुप ए से कर्नाटक, ग्रुप बी से गुजरात, ग्रुप सी से आंध्रा और ग्रुप डी से विदर्भ टॉप पर हैं। कल तीन मैचों का परिणाम निकल गया था और आज बचे हुए 9 मैचों में से 5 मैचों का परिणाम निकला। हरियाणा ने एक रोमांचक मैच में जहाँ जम्मू और कश्मीर को हराया, वहीं केरल ने सौराष्ट्र को बड़े अंतर से हराया। गुजरात ने राजस्थान, विदर्भ ने गोवा और हैदराबाद ने असम को हराया। इस राउंड के बाद कर्नाटक के मयंक अग्रवाल (757 रन, 8 पारी) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और केरल के जलज सक्सेना (34 विकेट, 10 पारी) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।


BPL 2017: कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 4 विकेट से और दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट सिक्सर्स को 7 रनों से हराया। हसन अली ने कोमिला की जीत में 5 विकेट लिये, रंगपुर की जीत में क्रिस गेल ने खेली धुआंधार पारी।


दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार की अहमियत काफी ज्यादा है: साइमन डूल

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल का मानना है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार की अहमियत काफी ज्यादा है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी फर्क पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भुवनेश्वर कुमार इस वक्त विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गति में तेजी आई है और वो अच्छी स्विंग भी कराते हैं। यहां तक कि अच्छी विकेटों पर भी वो विकेट निकालने में सक्षम हैं।


भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में क्रिकेट मैच होना मुश्किल

भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में होने वाले मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी की चैंपियनशिप नियम को देखते हुए अपना रुख साफ़ कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि आईसीसी के फ्यूचर टूअर्स प्रोग्राम के अनुसार अगर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते है, तो यह विवादस्पद मामला हो सकता है।


आशीष नेहरा ने बताया कि उनके यो-यो टेस्ट का स्कोर कितना रहा और क्यों उनके लिए ये आसान रहा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के पहले आशीष नेहरा को भी यो-यो टेस्ट देना पड़ा था और इसमें पास होने के बाद ही उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था। इस बारे में नेहरा ने कहा ' जिस तरह साल 2002-03 में हम ब्लिप टेस्ट देते थे, ठीक उसी तरह यो-यो टेस्ट भी है। इस टेस्ट में आपको दिए गए समय के अंदर एक तय इलाका कवर करना होता है और उसी तय समय के अंदर वापस उसी जगह पर आना होता है जहां से आपने शुरु किया था। जब आप 13 या 14 रेटिंग प्वाइंट पर पहुंच जाते हैं तो फिर आप अपनी गति बढ़ाते हैं।


INDvSL: संजय मांजरेकर ने कहा, डीआरएस के लिए बल्लेबाज ड्रेसिंग रुम से मदद मांग सकता है

भले ही इस तरह से डीआरएस लेना विवादित रहा हो लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इसका समर्थन किया है। उनका मानना है कि बल्लेबाज को डीआरएस लेने के लिए और ज्यादा छूट मिलनी चाहिए।


AUSvENG: उसैन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को विकेटों के बीच दौड़ का करवाया अभ्यास

Edited by Staff Editor