क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 20 अक्टूबर 2017

अगर भारत नहीं तो मैं किसी और देश के लिए खेल सकता हूं: श्रीसंत तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपने क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तो वो किसी और देश की तरफ से खेल सकते हैं। PAKvSL: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को हराया पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को महज 173 रनों पर ही समेट दिया। 174 के छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने शोएब मलिक और बाबर आजम के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 39 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी ने दी रिपोर्ट संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद हफीज पर गाज गिर सकती है। करियर में तीसरी बार उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को अबु धाबी में खेले गए तीसरे वन-डे के दौरान यह पाया गया। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग: भारत को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर पहुंचा, बल्लेबाजों में एबी डीविलियर्स टॉप पर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं बल्लेबाजों में एबी डीविलियर्स पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सचिन तेंदुलकर की यादगार पारियों पर निकलेगी कॉमिक्स ख़बरों के मुताबिक़ सचिन तेंदुलकर एक बार फिर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। तेंदुलकर अब क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि एक 25 पन्नों की कॉमिक्स में नजर आएंगे। इसमें सचिन के करियर से जुड़ी दो यादगार पारियां कहानी की तरह पूरे विस्तार से बताई जाएगी। इरफान पठान टीम में वापसी के लिए आशीष नेहरा से प्रेरणा ले रहे हैं भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने अपने वरिष्ठ साथी आशीष नेहरा से प्रेरणा लेते हुए वापसी के लिए लक्ष्य तय किया है और टीम में जगह बनाने की तरफ नजरें गड़ाए हुए हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है: जयदेव उनादकट भारतीय टीम की तरफ से साल 2010 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन का कारण इंडियन प्रीमियर लीग में किये गए अच्छे प्रदर्शन के बाद मिले आत्मविश्वास को बताया है। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर 44 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिया। SAvBAN: चोटिल मुस्तफिजुर रहमान की जगह शफीउल इस्लाम बांग्लादेश की टीम में शमिल एड़ी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वन-डे बाहर रहने वाले बांग्लादेश के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान वापस स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि अब कर दी है। उनके स्थान पर शफीउल इस्लाम को टीम में शामिल कर लिया गया है। पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेंगे ब्रेंडन मैकलम न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम एक और लीग में हिस्सा लेने को तैयार हैं। इस बार वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजर आएंगे। 36 वर्षीय मैकलम ने बीपीएल में रंगपुर राइडर्स की टीम के साथ करार किया है और 2017 के सीजन में वो पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे।