क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 25 अप्रैल 2018

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया बैंगलोर में खेले गये आईपीएल 2018 के 24वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हसिल कर लिया। आरसीबी की यह 6 मैचों में चौथी हार है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की यह 6 मैचों में पांचवीं जीत है। एमएस धोनी को 70 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच में कुल मिलाकर 33 छक्के लगे और आईपीएल के एक मैच में यह सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है।


Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपरकिंग्स
IPL 2018: गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार रही दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी है, उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस आईपीएल में जिस स्थान पर है उसके लिए मैं ही पूरी तरह से जिम्मेदार हूँ।


IPL 2018: सिद्धार्थ कौल को आचार संहिता के उल्लंघन का पाया गया दोषी

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कौल को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत धारा 2.1.4 के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। सिद्धार्थ कौल पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मयंक मार्कडेंय को आउट करने के बाद गलत तरीके से सेलिब्रेशन किया। ये घटना पारी के 16वें ओवर की है जब कौल ने मयंक मार्कडेंय को पगबाधा आउट किया, उसके बाद उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार भी कर लिया है।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सचिन तेंदुलकर को लेकर डाले गए वीडियो पर भड़के फैंस


2019 में होने वाले विश्व कप में 16 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के सामने होंगे। मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी।


IPL 2018: बिली स्टैनलेक चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर

दिग्गज खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टैलनेक को अंगुली में चोट लगी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त बिली स्टैनलेक की अंगुली में चोट लग गई थी।


Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद