आईसीसी ने महिला वर्ल्ड टी20 के पूरे कार्यक्रम का ऐलान किया
आईसीसी ने इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। यह पूरा टूर्नामेंट 9 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक खेला जाएगा। महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और गत विजेता वेस्टइंडीज के अलावा दो और टीमें हिस्सा लेंगी। यह सभी मुकाबले सेंट लूसिया, गयाना और एंटिगा में खेले जाएंगे।
मैं टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं: केदार जाधव
भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो एक बार टीम में वापसी के लिए अपने फिटनेस के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पहला मैच खेलते हुए वो बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे और वापस पवेलियन चले गए थे। हालांकि अंत में उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में चोटिल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
एडम गिलक्रिस्ट ने सारा टेलर को बताया सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर
एडम गिलक्रिस्ट ने इंग्लैंड की महिला टीम की विकेटकीपर सारा टेलर को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है। गिलक्रिस्ट ने इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, 'सारा टेलर को लेग साइड स्टंपिंग के लिए जाना जाता है। लंबी कद-काठी की सारा टेलर पलक झपकते ही स्टंप्स उड़ाने में बेहद माहिर हैं। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था और लिखा कि विश्व में सबसे बेहतर।
जोस बटलर इस वक्त एम एस धोनी से भी बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज हैं: टिम पेन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने जोस बटलर को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है। 5वें वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले जोस बटलर की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जमकर तारीफ की और कहा कि वो इस वक्त धोनी से भी बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
शोएब मलिक ने 2019 विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया
पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने इस बात का ऐलान किया है कि वो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि अगर उनकी फॉर्म और फिटनेस अच्छी रही, तो वो टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 1998 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले मलिक ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान इस बात का ऐलान किया।
इंग्लैंड में क्लब मैच के दौरान टीम ने एक रन के अंदर गंवाए 7 विकेट
इंग्लैंड में हुए क्लब मैच के दौरान एक टीम ने 11 गेंदों में एक रन के अंदर अपनी टीम के ट7 विके गंवाए दिए। हाई व्यकोंब की टीम 189 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन था, लेकिन इतनी मजबूत स्थिति में होने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अंतिम दो ओवरों में सिर्फ 3 रनों की ही दरकार थी, लेकिन वो इसको हासिल करने में कामयाब नहीं हुए।
जोस बटलर ने इंग्लैंड के विश्व कप जीतने की संभावनाएं बढ़ा दी हैं : माइकल वॉन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अगले साल होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड की संभावनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जोस बटलर की वजह से इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के आसार बढ़ गए हैं। उन्होंने ये बयान बटलर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नाबाद शतकीय पारी के बाद दिया।
विराट कोहली ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बताया सर्वकालिक महान खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने-अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। विराट कोहली का जहां क्रिकेट में कोई सानी नहीं है तो वहीं रोनाल्डो फुटबॉल के बादशाह हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त पूरी दुनिया में मशहूर हैं और एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। हाल ही में विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी बताया है।
WIvSL, तीसरा टेस्ट: 204 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, श्रीलंका की भी खराब शुरुआत
किंग्सटन ओवल बारबडोस में खेले जा रहे श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज को 204 रनों पर समेटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने 100 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 99/5 है। रोशन सिल्वा 3 और निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका अभी भी वेस्टइंडीज से 105 रन पीछे है।