AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: भारत ने पहली पारी 443/7 पर घोषित की, दूसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया - 8/0
भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स से थोड़ी देर पहले 169.4 ओवर में 443/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे और पहली पारी में मेजबान फ़िलहाल 435 रन पीछे है। रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
# विराट कोहली (1138) एक साल में विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ (1137 रन, 2002) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# विराट कोहली ने 82 रन बनाये और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगातार तीन 50 से ऊपर का स्कोर बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने। 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने 169 और 54 रन बनाये थे।
# चेतेश्वर पुजारा का 17वां टेस्ट शतक। सीरीज में दूसरा और साथ ही पुजारा का अब तक का सबसे धीमा (280 गेंद) शतक।
AUS v IND: टिम पेन ने दी रोहित शर्मा को चुनौती, कहा छक्का लगाने पर बन जाउंगा मुंबई इंडियंस का समर्थक
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग और बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि इस बयानबाजी का प्रतियोगिता पर कोई असर नहीं हो रहा है, साथ ही टेस्ट सीरीज का मज़ा दोगुना कर इसे मनोरंजक बना दिया है। अभी हाल ही में जो जुबानी प्रतिस्पर्धा सामने आई है, उसमें टी ब्रेक से पहले एक और विकेट लेने की जुगत में लगे टिम पेन और ऑरोन फिंच ने मजाकिया अंदाज में रोहित शर्मा की टांग खीचीं।
NZ vs SL, दूसरा टेस्ट: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ढेर, दूसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैच पर अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। दूसरे दिन ट्रेंट बोल्ट ने 15 गेंदों में 6 विकेट लेकर श्रीलंका की पहली पारी को सिर्फ 104 रनों पर समेटकर टीम को पहली पारी में सिर्फ 178 रन बनाने के बावजूद 74 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों ने 231/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 305 रनों की हो गई है।
SA v PAK, पहला टेस्ट: दूसरी पारी में 190 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी, दक्षिण अफ्रीका को मिला 149 रनों का लक्ष्य
सेंचूरियन टेस्ट में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में महज 190 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान के ऑल आउट होते ही आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया।
स्टीव स्मिथ का बड़ा खुलासा, बताया आखिर किस दबाव में आकर की थी बॉल से छेड़छाड़
बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके अनुसार उनकी स्वयं की मर्जी से नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के दबाव में आकर बॉल से छेड़छाड़ की थी। इसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
क्रिकेट न्यूज: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मार्टिन गप्टिल की हुई वापसी
न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है:
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकल्स, टिम सिफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर।
ट्रेंट बोल्ट ने महज़ 15 गेंदों के अंदर झटके 6 विकेट, यहां देखें वीडियो
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का रोमांच ना केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिल रहा है बल्कि दूसरी तरफ क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच भी जबरदस्त मुकाबला जारी है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने महज़ 15 गेंदों में 6 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
Get Cricket News in Hindi Here.