SAvIND: कप्तान विराट कोहली ने कहा एकदिवसीय श्रृंखला में नंबर 4 पर अंजिक्य रहाणे अच्छे विकल्प होंगे
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे को लेकर अहम प्रतिक्रिया सभी के सामने रखी है। विराट कोहली ने रहाणे को अंतिम एकादश के साथ नम्बर 4 पर खिलाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सीरीज के लिए नंबर 4 पर रहाणे टीम के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
SAvIND: रोहित शर्मा ने कहा अगर एक विदेशी दौरे पर एक ही सीरीज हो तो ज्यादा बेहतर है
सीमित ओवरों के खेल में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के अनुसार एक विदेशी दौरों पर तीनों की प्रारूपों की सीरीज खेलने से शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है इसी वजह से वह आगे के विदेशी दौरों के दौरान एक ही प्रारूप खेलना पसंद करेंगे।
अंबाती रायडू को बीसीसीआई ने 2 मैचों के लिए किया सस्पेंड
हैदराबाद टीम के कप्तान अंबाती रायडू को बीसीसीआई ने 2 मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। हाल ही में हुए सैय्यद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में कर्नाटक के खिलाफ मैच में उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बीसीसीआई द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक ' रायडू को विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से दो मैच खेलने के लिए प्रतिबंधित किया जाता है'।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा बने दिल्ली के कप्तान