क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 दिसंबर 2018

Enter caption

AUS vs IND, पहला टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन शतक, पहले दिन के बाद भारत का स्कोर - 250/9

एडिलेड में शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने स्टंप तक का 250/9 स्कोर बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पुजारा ने 123 रनों की पारी खेली और 88वें ओवर में उनके रन आउट होते ही स्टंप्स हो गया।

AUS v IND, पहला टेस्ट : पहले दिन के खेल के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एडिलेड में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरु हुआ। खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली और 123 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 56 रन पर ही 4 विकेट गिर गए। कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल, मुरली विजय और अंजिक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। वहीं टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा भी 37 रन बनाकर चलते बने। जिस तरह से वो आउट हुए उसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

IPL Auction 2019: युवराज सिंह की बेस प्राइस 1 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच लिस्ट में शामिल नहीं

18 दिसंबर को जयपुर में होने वाले आईपीएल की नीलामी के लिए प्रमुख खिलाड़ियों की बेस प्राइस तय हो गई है। 2 करोड़ के क्लब में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है और 9 विदेशी खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है। पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल और किंग्स XI पंजाब के लिए खेलने वाले आरोन फिंच को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया था और विश्व कप 2019 के कारण नीलामी में उनका नाम शामिल नहीं है।

BAN vs WI: वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रोवमन पॉवेल बने कप्तान

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और जेसन होल्डर की अनुपस्थिति में रोवमन पॉवेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। चोटिल होने के कारण जेसन होल्डर फ़िलहाल टीम से बाहर हैं। टीम में वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के साथ-साथ डैरेन ब्रावो और रॉस्टन चेस की वापसी हुई है। डैरेन ब्रावो को हाल के बेहतरीन फॉर्म के कारण टीम में जगह मिली है और लगभग दो साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रहने वाले एविन लुईस बांग्लादेश के खिलाफ भी एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। ओबेड मैकॉय और एश्ली नर्स को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

रणजी ट्रॉफी 2018-19, पांचवां राउंड: पहले दिन का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का पांचवां राउंड आज से शुरु हुआ। पहले दिन जम्मू-कश्मीर के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा पियूष चावला गुजरात के लिए 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने 7 विकेट चटकाए। वहीं दिल्ली के लिए गौतम गंभीर अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे हैं।

PAK vs NZ, तीसरा टेस्ट: केन विलियमसन का बेहतरीन शतक, चौथे दिन न्यूजीलैंड की मैच में जबरदस्त वापसी

अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैच में जबरदस्त वापसी की। केन विलियमसन के बेहतरीन शतक और हेनरी निकोल्स के नाबाद 90 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 272/4 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त फ़िलहाल 198 रनों की हो गई है। न्यूजीलैंड की इस बेहतरीन वापसी से मैच पाकिस्तान की पकड़ से दूर जाता दिख रहा है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications